
पुलिस-प्रशासन की पहल पर खुद हटा ली गई अवैध रूप से निर्मित झुग्गी-झोपड़ी
लाइव खगड़िया : जिले के गंगौर थाना क्षेत्र अंतर्गत रमुनिया के विवादित जमीन पर अवैध बने झुग्गी-झोपड़ी को हटाने को लेकर मंगलवार को जहांगीरा के पंचायत सरकार भवन में एक बैठक का आयोजन किया गया. मौके पर पुलिस-प्रशासन की पहल पर ग्रामीणों ने सर्वसम्मति से अवैध झोपड़ी को स्वतः हटाने का निर्णय लिया. वहीं पुलिस-प्रशासन ने ग्रामीणों को यथासंभव सहयोग का आश्वासन दिया.
बैठक के उपरांत ग्रामीण खुद पहल करते हुए विवादित जमीन से झुग्गी-झोपड़ी हटाने की प्रक्रिया में जुट गये.
मौके पर एएसपी (अभियान) राजकुमार राज, सदर अनुमंडल पदाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन, सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी व अंचल अधिकारी, गंगौर के थानाध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.