Breaking News
IMG 20180613 WA0018

स्नान के दौरान गंगा की उपधारा में डूबने से युवक की मौत

खगड़िया : जिले के परबत्ता थाना क्षेत्र के अगुवानी घाट पर बुधवार को गंगा की उपधारा में डूबने से एक युवक की मौत हो गई.बताया जाता है कि मृतक पूर्णिया जिले के रूपौली थाना क्षेत्र के बहुदरा गांव निवासी नरेश कुमार सिंह का पुत्र सोनू कुमार था.जो कि मंगलवार को ही जिले के अगुवानी पंचायत के सियादतपुर पश्चिमी टोला स्थित अपनी मौसी के घर आया था.वहीं आज वो अपने मौसेरे भाई अमित कुमार सिंह के साथ अगुवानी घाट के गंगा नदी के उपधारा में स्नान करने गया था.IMG 20180613 WA0019मिली जानकारी के अनुसार नदी में नहाने के क्रम में उसका पैर फिसल गया.जिससे वो गहरे पानी में चला गया.हलांकि मौके पर उपस्थित लोगों के द्वारा उसे बचाने की कोशिश की गई.लेकिन वो सफल नहीं हुआ और युवक नदी की धारा में बह गया.घटना के उपरांत स्थानीय गोताखारों के द्वारा घंटों मशक्कत के बाद नदी से युवक के शव को ढूंढ कर बाहर निकाला गया.IMG 20180606 WA0003दूसरी तरफ घटना की सूचना मिलते ही परबत्ता थाना की पुलिस व परबत्ता के प्रखंड विकास पदाधिकारी सह अंचलाधिकारी डॉ.कुन्दन भी घटना स्थल पर पहुंचे.वहीं पुलिस के द्वारा शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Check Also

IMG 20260118 201944

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

परबत्ता में अखबार पढ़ने की संस्कृति विकसित करने वाले अजय कुमार राय का निधन

error: Content is protected !!