
युवा आपदा वाहिनी : परबत्ता के विभिन्न पंचायतों के युवाओं को किया गया प्रशिक्षित
लाइव खगड़िया : संभावित बाढ़ व अन्य आपदाओं के वक्त जोखिम के न्यूनीकरण तथा प्रबंधन के मद्देनजर जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष सह जिलाधिकारी अनिरुद्ध कुमार के दिशा-निर्देश पर जिले के सभी पंचायतों से 10-10 युवाओं को प्रशिक्षित कर युवा आपदा वाहिनी के रूप में तैयार किया जा रहा है. इसी क्रम में मंगलवार कोे परबत्ता अंचल के बैसा, लगार, परबत्ता, गोविंदपुर, दरियापुर व भेलवा पंचायत के युवाओं को प्रशिक्षित कर युवा आपदा वाहिनी के रुप में तैयार किया गया.
मौके पर परबत्ता के अंचल अधिकारी चन्द्रशेखर सिंह एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी रविशंकर प्रसाद की मौजूदगी में जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के जिला परियोजना पदाधिकारी अमन कुमार के द्वारा रोस्टर के अनुसार चयनित युवाओं को आपदा जोखिम न्यूनीकरण एवं प्रबंधन विषयों पर आपदा के पूर्व, आपदा के दौरान एवं आपदा के बाद की तैयारियों के बारे में बताया गया. वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी के द्वारा जानकारी दी गई कि खगड़िया जिला अति बाढ प्रणव जिला की श्रेणी में आता है. इसलिए संभावित आपदाओं का ज्ञान सभी जनमानस को होना बहुत जरुरी है. ताकि किसी भी आपदा से निपटा जा सके.
प्रशिक्षण के दूसरे सत्र में एसडीआरएफ निरीक्षक प्रलाद सिंह के द्वारा सर्पदंश, सर्प के प्रकार और विषैले सर्प की पहचान संबंधित जानकारी दी गई. साथ ही सर्पदंश के बाद प्राथमिक उपचार के बारे में बताया गया. मौके पर एसडीआरएफ के जवान अरूण कुमार, राजेश कुमार, राजीव कुमार, सतेन्द्र कुमार आदि के द्वारा मॉकड्रिल भी कराया गया. मौके पर बताया गया कि अभी तक कुल 17 पंचायतों में 170 युवा आपदा वाहिनी तैयार किया गया है.