Breaking News
IMG 20190705 WA0012

जदयू में डॉ सुहेली मेहता को मिली नई जिम्मेदारी, बनाये गए प्रदेश महासचिव




लाइव खगड़िया : जदयू में अबतक प्रदेश प्रवक्ता की जिम्मेदारी निभा रही डॉक्टर सुहेली मेहता को पार्टी ने बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. उन्हें जदयू का प्रदेश महासचिव बनाया गया है. इस संदर्भ में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष वशीष्ठ नारायण सिंह ने शुक्रवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी किया है. वहीं बताया गया है कि प्रदेश में संगठन एवं कार्यक्रमों को गति प्रदान करने के लिए उन्हें यह जिम्मेदारी दी गई है.




साथ ही डॉक्टर सुनील कुमार सिंह को भी जदयू ने प्रदेश महासचिव की कमान सौंपी है. जबकि प्रदेश प्रवक्ता के पद पर संजय सिंह, राजीव रंजन प्रसाद, अंजुम आरा, निखिल मंडल एवं अरविन्द निषाद पूर्ववत बने रहेंगे. दूसरी तरफ सुहेली मेहता ने पार्टी का प्रदेश महासचिव मनोनीत किये जाने पर जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार, राष्ट्रीय महासचिव आर.सी.पी. सिंह एवं प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह के प्रति आभार व्यक्त किया है.


Check Also

Poster 2026 01 20 025402

राजपूती शौर्य का प्रतीक बना ‘राजधानी एक्सप्रेस’, खगड़िया के इस घोड़े ने बिहार में गाड़े सफलता के झंडे

राजपूती शौर्य का प्रतीक बना 'राजधानी एक्सप्रेस', खगड़िया के इस घोड़े ने बिहार में गाड़े सफलता के झंडे

error: Content is protected !!