Breaking News
IMG 20190615 WA0000

युवाओं पर स्मैक का साया, सेवन करते चार धराया, भेजा गया जेल




लाइव खगड़िया : जिले के चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस ने स्मैक का सेवन करते हुए चार युवाओं को गिरफ्तार किया है. मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक गौशाला रोड में स्मैक का सेवन कर रहे थे. जिसकी भनक चित्रगुप्तनगर थाना की पुलिस को लगी और वो मौके पर पहुंचकर चारों युवाओं को गिरफ्तार कर लिया.




पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए चार में से दो कि पहचान आदर्शनगर सन्हौली के 23 वर्षीय चिन्टू कुमार एवं सन्हौली के 26 वर्षीय पांडव कुमार के रूप में हुई है. जबकि दो अन्य में से एक नगर थाना क्षेत्र के हाजीपुर के 19 वर्षीय मोहम्मद सहीन एवं दूसरा उसी मुहल्ले के 18 वर्षीय बिटू कुमार बताया जाता है. मामले की जानकारी देते हुए चित्रगुप्तनगर थाना प्रभारी प्रिय रंजन ने बताया है कि गिरफ्तार चारों युवकों को धारा 109 द.प्र.स. के तहत जेल भेज दिया गया है.

यह भी पढ़ें :

हमले के विरोध में डॉक्टरों ने दिया धरना, किया प्रदर्शन



Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!