Breaking News

21वीं पुण्यतिथि पर याद किये गए वृज बिहारी प्रसाद, दिया गया श्रद्धांजलि




लाइव खगड़िया : वैश्य जागृति मंच के द्वारा शहर के गौशाला रोड के एक भवन में गुरुवार को एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. जहां बिहार के वैश्य शिरोमणि अमरवीर बृज बिहारी प्रसाद की 21वीं पुण्यतिथि पर उनके तैल्‍य चित्र पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दिया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता हेमंत कुमार उर्फ छोटकू तथा मंच संचालन धर्मेंद्र शास्त्री ने किया. मौके पर वैश्‍य जागृति मंच के प्रमुख नितिन कुमार चुन्नू ने संबोधन करते हुए कहा कि यदि साजिश के तहत बृज बिहारी प्रसाद की हत्या ना होती तो आज बिहार का मुख्यमंत्री वैश्‍य समाज से होता. साथ ही उन्होंने उनके सपनों को साकार करने का संकल्प लेने की आवश्यकता पर बल दिया.




वहीं वैश्‍य नेता अनिल जायसवाल ने कहा कि बृज बिहारी प्रसाद ने बिहार के पिछड़ों को एकजुट करते हुए उन्हें अपने न्याय के लिए सबल करना सिखाया. जबकि क्रांतिकारी युवा परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र शास्त्री ने कहा कि बृज बिहारी प्रसाद वैश्‍य समाज सहित सभी पिछड़े वर्गों के आवाज़ थे और जब उन्होंने सभी लोगों को एकजुट करने के लिए कमर कसी उसी समय उनकी हत्या कर दी गई. आज उनके विचारधारा को शिवहर के सांसद रमा देवी आगे बढ़ा रहीं हैं. वहीं अरुण वर्मा ने कहा कि बृज बिहारी प्रसाद के आदर्शों पर चलने को समय की मांग बताया. मौके पर वैश्‍य नेता राज कमल दिवाकर, तेज नारायण प्रसाद, संजीव सैनी, राज कमल दिवाकर, शंभु पोद्दार , कन्हैया लाल पंडित, सुमंत कुमार, अधिवक्ता गौतम भैया जी,रंजन, बृजेश, कन्हैया साहू, सुनील, नागेश्वर साह , तेजस शांभवी सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!