
बाढ़ सुरक्षा सप्ताह : NDRF की टीम ने दिया सुरक्षा संबंधित जानकारी
लाइव खगड़िया : बिहार राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के निर्देश के आलोक में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के आदेशानुसार जिले में 1 से 7 जून तक मनाया जा रहा ‘बाढ़ सुरक्षा सप्ताह’ के चौथे दिन मंगलवार को मानसी अंचल के राज दरबार होटल में आईएनएसपी गणेश जी ओझा के नेतृत्व में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस अवसर पर एसडीआरएफ टीम के द्वारा उपस्थिति लोगों को बाढ़ से बचने और बचाने का तरीका बताया गया. वहीं मॉकड्रील का भी आयोजन किया गया. मौके पर एसडीआरएफ के एसआई संजीत कुमार सिंह, पवन कुमार सिंह, राजेश कुमार राज, राजीव कुमार सहित मानसी के अंचलाधिकारी, मानसी प्रखंड प्रमुख बलवीर चांद, सैदपुर पंचायत के मुखिया अरविंद यादव, पश्चिमी ठाठा पंचायत के मुखिया मनोज कुमार साह एवं बड़ी संख्या में स्थानीय लोग उपस्थित थे.
उल्लेखनीय है कि ‘बाढ सुरक्षा सप्ताह’ के दूसरे दिन 2 जून को सदर अंचल व तीसरे दिन 3 जून को अलौली में कार्यक्रम का आयोजन कर लोगों को बाढ़ से सुरक्षा के उपायों की जानकारी दी गई थी. जबकि 5 जून को चौथम अंचल में, 6 जून को बेलदौर में एवं 7 जून को गोगरी व परबत्ता अंचल में कार्यक्रम का आयोजन होना है.
यह भी पढ़ें :