शिक्षा में सुधार के बिना बिहार के विकास की बात बेमानी : रालोसपा
लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ताओं के द्वारा शुक्रवार को समाहरणालय के समीप ‘शिक्षा में सुधार-शिक्षक सत्कार’ सह उपवास कार्यक्रम के तहत एक दिवसीय धरना दिया.वहीं उपवास भी रखा गया.मौके पर शिक्षकों को माला पहनाकर एवं उन्हें उपहार स्वरूप कलम व चादर भेंट कर उनके प्रति सम्मान व्यक्त किया गया.कार्यक्रम की अध्यक्षता रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू ने किया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी अच्छी व गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए लगातार आंदोलन कर रही है.इसी कड़ी में आज शिक्षकों को सम्मानित कर शिक्षकों से आह्वान किया गया है कि वे बच्चों को सही मार्गदर्शन देकर राष्ट्र निर्माण में उल्लेखनीय भूमिका अदा करें.साथ ही उन्होंने कहा कि शिक्षक ही राष्ट्र के निर्माता हैं.वे बच्चों को जैसी शिक्षा देंगे वैसा ही हमारा देश बनेंगा.सभा का संचालन स्वच्छता जिलाध्यक्ष वीरेन्द्र सिंह कुशवाहा ने किया.वहीं उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा में सुधार के लिए संघर्ष जारी रहेगा.मौके पर प्रदेश सचिव बिमलेश गौतम ने कहा कि रालोसपा बिहार की तरक्की के लिए लगातार आंदोलनरत है.शिक्षा में सुधार के बिना सूबे के विकास की बात बेमानी है.जबकि रालोसपा नेता ई.धर्मेन्द्र ने नौजवानों को रोजगार पाने के लिए सहायक शिक्षा की जरूरत पर बल दिया.साथ ही उन्होंने कहा कि इसके मद्देनजर उनके द्वारा जिले में लगातार प्रयास किया जा रहा है.मौके पार्टी के सदर प्रखंड अध्यक्ष सकेब अहमद,रिजवान आलम,अंगद कुशवाहा, ज्ञानेन्द्र सिंह,रामाशंकर वर्मा,दिलीप सिंह,ब्रजनंदन सिंह आदि उपस्थित थे.
यह भी पढें : सेल्फी विद कैंपस : ABVP कार्यकर्ता मिले विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों के छात्रों से