Breaking News

किसानों की समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति 28 को करेगा सड़क जाम

लाइव खगड़िया : राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के सदस्य सह संगठन के बिहार प्रभारी सह किसान विकास मंच के अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टूड्डू के द्वारा बुधवार को शहर के कोशी कॉलेज रोड स्थित एक मकान में प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया.मौके पर उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा अपने 2014 के चुनावी घोषणा पत्र से पीछे भाग रही है और सत्ता में आने के बावजूद किसानो का ऋण माफ नहीं कर रही है.साथ ही सरकार द्वारा अभी तक स्वामी नाथन कमिटी के रिपोर्ट को लागू नहीं किया गया है.वहीं उन्होंने मीडिया के माध्यम से केंद्र सरकार से चुनाव आयोग की तरह देश में किसान आयोग बनाने की मांग किया.साथ ही 60 वर्ष के उपर के किसानों के लिए किसान-पेंशन योजना लागू करने की बातें कही गई.वहीं उन्होंने कहा कि किसान द्वारा उत्पादित फसल जब किसान मंजी या खेत से ले जाए तो उनको टॉल टैक्स से मक्त कर देना चाहिए.इस मामले पर भी राज्य सरकार से पहल करने की बातें कहते हुए उन्होंने डीजल अनुदान का रजिस्ट्रेशन की अवधी 30 जुलाई से बढ़ाने तथा किसानो के खेत में मुफ्त बिजली देने की मांग रखी.वहीं उन्होंने बताया कि इन सभी मामलों सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ अगामी 28 जुलाई को परबत्ता-गोगरी पथ को जाम किया जाएगा.प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान परमानद सिंह, सूर्यनारायण वर्मा, देवानंद सिंह कुशवाहा, दयानन्द साह, सिकदर यादव, नागेश्वर चौरसिया, मुकेश सिंह, विनोद कुमार आदि उपस्थित थे.

Check Also

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

टॉप-10 कुख्यात अपराधी फंटूश यादव गिरफ्तार, एसटीएफ और डीआईयू के साथ चला संयुक्त ऑपरेशन

error: Content is protected !!