Breaking News

फल-फूल रहा था कोडिनयुक्त कफ सिरप का काला कारोबार,पहुंची पुलिस

लाइव खगड़िया : बिहार में शराबबंदी लागू करने के वक्त सरकार ने शराबियों के द्वारा कुछ दवाओं को नशे के लिए वैकल्पिक तौर पर इस्तेमाल किये जाने की संभावनाओं को देखते हुए इसके क्रय-विक्रय की प्रक्रिया में व्यापक फेर-बदल करते हुए ऐसी किसी भी संभावनाओं पर विराम लगाने की कवायद की थी.इन दवाओं में एक आंशिक रूप से प्रतिबंधित कोडिनयुक्त कफ सिरप भी शामिल था.लेकिन पिछले दो दिनों में जिले से जो तस्वीरें उभरकर सामने आई है वो इशारा दे रहा है कि ऐसी दवाओं का काला कारोबार जिले में फल-फूल रहा है.ऐसा भी नहीं है कि इसमें दवा के सारे व्यवसायी शामिल हैं.लेकिन चंद लोगों की काली करतूत की वजह से उन्हें भी जलालत झेलनी पड़ रही है.बीते सोमवार को जिले के चौथम थाना क्षेत्र में वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस द्वारा एक मोटरसाइकिल से 48 बोतल कोडिनयुक्त कफ सिरफ की बरामदगी को यदि जिले में चल रहे ऐसे काले कारोबार का ट्रैलर माना जाये तो महज एक दिन बाद ही मंगलवार को पुलिस ने गोगरी थाना क्षेत्र से कोडिनयुक्त कफ सिरप की एक बड़ी खेप बरामद कर अवैध कारोबार की पूरी फिल्म ही पटल पर ला दिया.गौरतलब है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी क़े निर्देश पर एससपी अभियान राजकुमार राज के नेतृत्व में सहायक उप निरीक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी,गोगरी थाना की पुलिस व क्यूआरटी सहित ड्रग विभाग के टीम की संयुक्त छापेमारी में जमालपुर बाजार के दुर्गा मेडिसीन एजेंसी नामक एक दुकान में छापेमारी कर कोडिनयुक्त कफ सिरप की 1900 बोतल जप्त किया गया.छापेमारी के दौरान बड़ी मात्रा में ड्रग्स अवैध रूप से घर पाया गया.जिसमें एक्सपाइरी दवा भी शामिल था.मौके से दो व्यक्तियों को गिरफ्तार भी किया गया है.वहीं ड्रग विभाग के द्वारा दुकान को सील कर दिया गया.जानकारों की यदि मानें तो आंशिक रूप से प्रतिबंधित ऐसी दवाई किसी भी स्थिति में इतनी बड़ी संख्या में दुकानों में नहीं रखी जा सकती.साथ ही इन दवाओं की खुदरा ब्रिक्री भी चिकित्सकों के पर्चा पर ही किया जाना है.वहीं कुछ और भी नियम व शर्ते की बातें सामने आ रही है.बावजूद इसके आंशिक रूप से प्रतिबंधित ऐसी दवाओं की बड़ी मात्रा में बरामदगी जिले में चल रहे काले कारोबार का संकेत दे रहा है.

यह भी पढें : एसपी ने किया 11 पुलिस पदाधिकारियों को इधर से उधर

Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!