हड़ताल के तीसरे दिन किसान सलाहकारों ने दिया बेलदौर में धरना
खगड़िया : बिहार राज्य किसान सलाहकार संघ के आह्वान पर मंगलवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर गये जिले के किसान सलाहकारों ने गुरूवार को बेलदौर प्रखंड मुख्यालय के समीप धरना दिया.जिसकी अध्यक्षता जिला किसान सलाहकार संघ के प्रखंड अध्यक्ष राज कपूर सिंह ने किया.मौके पर उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि किसान सलाहकार किसानों की रीढ हैं.जो किसानों से जुड़कर सरकार की सारी योजनाओं को धरातल पर उतारने का काम करती है.ऐसे में इसके बगैर कृषि व कृषक का विकास संभव नहीं है.लेकिन सरकार द्वारा किसान सलाहकारों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है.
इस अवसर पर संघ के सचिव के.के.कुणाल ने तीन सूत्री मांगों को विस्तार से रखा.जिसमें किसान सलाहकारों को जनसेवक/ग्रामीण प्रसार कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर समायोजन,नियुक्ति होने तक VLW/VCW अथवा प्रसार कर्मी के समतुल्य मानदेय,भविष्य निधि संगठन के तहत किसान सलाहकारों को अच्छादित करने जैसी मांग शामिल था.वहीं उन्होंने कहा कि जब तक संघ की इन सभी मांगों को पूरी नहीं किया जाता तब तक हड़ताल व धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा.
मौके पर उन्होंने धरना-प्रदर्शन के कार्यक्रमों की लिस्ट जारी करते हुए कहा कि शुक्रवार को अलौली प्रखंड मुख्यालय, शनिवार को चौथम प्रखंड मुख्यालय, सोमवार को परबत्ता प्रखंड मुख्यालय, मंगलवार को मानसी प्रखंड मुख्यालय, बुधवार को गोगरी प्रखंड मुख्यालय एवं गुरूवार को सदर प्रखंड मुख्यालय के समीप किसान सलाहकारों द्वारा धरना-प्रदर्शन कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि बाबजूद इसके यदि सरकार संघ की मांगों पर गंभीरतापूर्वक विचार नहीं करती है तो जिला व राज्य स्तर पर उग्र आंदोलन को अंजाम दिया जायेगा.