बाइक की डिक्की तोड़ रूपये उड़ाने वाले गिरोह का सदस्य धराया
लाइव खगड़िया : बीते वर्ष महेशखुंट थाना क्षेत्र से बाइक की डिक्की तोड़कर रूपये उड़ाने वाला कोढ़ा गिरोह के 6 सदस्यों की गिरफ्तारी के बावजूद जिले में गिरोह की सक्रियता समाप्त नहीं हुई है. शायद यहीं कारण रहा है कि आये दिन बैंक से बड़ी रकम निकाले जाने के बाद उच्चकों द्वारा बाइक की डिक्की तोड़कर रूपये लेकर चंपत हो जाने की घटनाएं वक्त-बेवक्त सामने आती रही हैं.
पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी द्वारा जिले के पुलिस पदाधिकारियों को ऐसी घटनाओं पर लगाम लगाने संबंधित दिये गये निर्देश के आलोक में की गई कार्रवाई में नगर थाना पुलिस को गिरोह के एक सदस्य की गिरफ्तारी में सफलता हाथ लगी है.
मिली जानकारी के अनुसार गिरफ्तार युवक नगर थाना क्षेत्र के एक बैंक में ग्राहकों द्वारा रूपये निकाले जाने का टोह ले रहा था. इसी दौरान पुलिस ने संदेह के आधार पर उसे बैंक परिसर से हिरासत में ले लिया. जिसके उपरांत गिरफ्तार युवक की जब तलाशी ली गई तो पुलिस ने उसके पास से डिक्की तोड़ने का उपकरण व खुजली पैदा करने वाला पाउडर सहित कई आपत्तिजनक समान बरामद किया. युवक की पहचान कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ावारी निवासी सूरज यादव के पुत्र अनीश कुमार के रूप में हुई है. बहरहाल पुलिस गिरोह के अन्य सदस्य सहित विभिन्न बिन्दुओं पर उससे पूछताछ में जुटी हुई है.