Breaking News

NDA सरकार के चार साल पूरे होने पर BJP चला रही जनसंपर्क अभियान

खगड़िया : भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा केन्द्र की एनडीए सरकार के 4 साल पूरे होने पर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है.इसी क्रम में गुरूवार को भाजपा के जिला मंत्री सह एमएलसी प्रतिनिधि जितेन्द्र यादव ने शहर के वार्ड संख्या 25 के वार्ड पार्षद रूपा कुमारी को सरकार के विकासात्मक कार्यों को उल्लेखनीत करती एक पुस्तिका भेंट किया.मौके पर उपस्थित भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष राजेश साहनी,नगर उपाध्यक्ष हंसराज कुमार सहित सिंघेश्वर यादव, टिंकू कुमार, मुकेश कुमार, जितेंद्र पासवान, गुड्डू कुमार, पंकज कुमार आदि ने सरकार के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेने की बातें आमजनों से कही.वहीं भाजपा नेताओं के द्वारा बताया गया कि सरकार विभिन्न जन-कल्याणकारी योजनाएं के माध्यम से गरीबों को मूलभूत सुविधा प्रदान कर रही है.दूसरी तरफ वार्ड पार्षद ने भी सरकार के 4 सालों के विकासात्मक कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए कहा कि हर घर शौचालय योजना,उज्ज्वला योजना के माध्यम से लाभुकों को शौचालय निर्माण सहित गैस का कनेक्शन दिया जा रहा है.जबकि हर परिवार को 5 लाख का स्वास्थ्य बीमा और बेटियों के भविष्य की सुरक्षा के लिए सुकन्या योजना जैसे कई अन्य लाभकारी योजनाएं भी चल रही है.वहीं आर्थिक प्रकोष्ठ के राजेश साहनी ने कहा कि भारत की जनता एनडीए के 4 सालों के कार्यों पर संतुष्टि जाहिर कर रही है.साथ उन्होंने सरकार के द्वारा चलाई जाने वाली विभिन्न योजनाओं का लाभ लेने की अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं से हर क्षेत्र में विकास हो रहा है.बात चाहे सड़क व स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों की हो या फिर बेटी के उज्जवल भविष्य के लिए लागू की गई योजना की हो.मौके पर उन्होंने स्थानीय लोगों से स्वच्छता अभियान को गति प्रदान करने की अपील करते हुए कहा कि हमसभी अपने आसपास के  क्षेत्र को स्वच्छ रखें.साथ ही उन्होंने अपने अधिकारों को समझते हुए अहर्ता पूरा करने वाले लोगों से इन योजनाओं का लाभ लेने की बातें कहीं.

Check Also

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

बाइक चोर गिरोह का उद्भेदन, तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी

error: Content is protected !!