Breaking News

दो किशोरों के संदेहास्पद मौत से केरिया गांव में सन्नाटा





लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के भरतखंड सहायक थाना क्षेत्र के केरिया गांव के दो किशोरों के संदेहास्पद मौत का मामला चर्चाओं में है. जबकि घटना के बाद से केरिया गांव में सन्नाटा पसर गया है. घटना की सूचना मिलते ही भरतखंड पुलिस केरिया गांव पहुंच कर रविवार की देर रात बहियार से दोनों शव को बरामद कर लिया है. जिसकी पहचान पंकज मुनी के 15 वर्षीय पुत्र सचिन कुमार एवं  भिखारी मुनि  का 15 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार के रुप में हूई है. चर्चाओं पर यदि विश्वास करे तो दोनों किशोरों का रविवार को बहियार में जहरीला पदार्थ खाने से तबियत बिगड़ गयी थी और अंततः दोनों ने दम तोड़ दिया.




इधर मामले को लेकर भरतखंड थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया है कि दोनों शव को बरामद करने के उपरांत उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया गया है. जबकि दोनों के परिजनों ने आवेदन देकर कहा है कि दोनों के मृत्यु में कोई आरोपी नहीं है. पुलिस यूडी केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. उल्लेखनीय है कि बीते एक मई को भी माधवपुर में दो बच्चों ने खेल-खेल में  जहरीला पदार्थ  खा लिया था. जिसमें से एक की मौत हो गई थी.


Check Also

मनीष को मिली इसरो केन्द्रीकृत भर्ती बोर्ड परीक्षा में सफलता

मनीष को मिली इसरो केन्द्रीकृत भर्ती बोर्ड परीक्षा में सफलता

error: Content is protected !!