बेलदौर : बांस लाने गये युवक की बहियार में लाठी-डंडे से पिटाई, मौत
लाइव खगड़िया : जिले के बेलदौर थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर देने का मामला सामने आया है. मृतक पिरनगरा गांव के वार्ड नंबर 10 निवासी चितनारायण यादव का पुत्र बबलू कुमार यादव बताया जाता है. घटना बगनोचा वहियार का बताया जा रहा है. मिली जानकारी के अनुसार बबलू ट्रैक्टर से बांस लाने गया था. इसी दौरान दबंगों के द्वारा उन्हें पकड़ कर लाठी-डंडे से पिटाई कर दी गई. मामले की जानकारी मिलने पर दंबगों के पिटाई का शिकार बने बबलू यादव को बेहोशी की हालत में इलाज के लिए बेलदौर अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे सदर अस्पताल रेफर कर दिया. लेकिन घायल युवक ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया.
घटना की वजह पूर्व की दुश्मनी बताया जा रहा है. मृतक के भाई कि यदि मानें तो बबलू यादव को करीब 21 दिन पहले जान से मारने की धमकी दी गई थी. दूसरी तरफ रविवार को उनके 10 कट्ठा खेत में लगी मक्के की फसल को भी बर्बाद कर दिया गया था. आरोप पिरनगरा गांव के ही दो लोगों पर लगाया जा रहा है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.