शहीद पिंटू सिंह की पत्नी को दी गई 1.5 लाख रूपये की सहायता राशि
लाइव खगड़िया : बीते माह जम्मू कश्मीर के बाबूगुंड हंदवाड़ा में सीआरपीएफ और आतंकियों के बीच हुये मुठभेड़ में सीआरपीएफ के शहीद हुए जवान पिन्टू कुमार सिंह की पत्नी अंजू देवी को गांधीधाम चेंबर ऑफ कॉमर्स इंडस्ट्री,गुजरात के “संकट निवारण सोसाइटी” के सहयोग से बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच द्वारा रविवार को 1.5 लाख की राशि का आर्थिक सहायता प्रदान किया गया. इस क्रम में बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रशान्त खंडेलिया ने खगड़िया-बेगूसराय सीमावर्ती क्षे्त्र अंतर्गत बेगूसराय जिले के बगरस के ध्यानचक्की पहुंचकर शहीद की पत्नी को सहायता राशि का चेक भेंट किया.
उल्लेखनीय है कि जिले के गंगौर के मूल निवासी चक्रधर प्रसाद सिंह के छोटे पुत्र सीआरपीएफ जवान शहीद पिन्टू कुमार सिंह का परिवार बेगुसराय जिले के ध्यानचक्की में ही रह रहे हैं. मौके पर प्रांतीय कोषाध्यक्ष उज्जवल तुलस्यान, प्रांतीय संयोजक सह खगड़िया शाखाध्यक्ष सुजीत बजाज, प्रांतीय संयोजक श्रवण खेतान, प्रांतीय संयोजक सह बखरी बाजार शाखा सदस्य मोहित अग्रवाल, प्रांतीय सह संयोजक संजीव तुलस्यान, मुकेश जी सहित कई युवा मंच के कई सदस्य उपस्थित थे. बताया जाता है कि इस कार्य में मारवाड़ी युवा मंच के बखरी बाजार और खगड़िया शाखा के सदस्यों ने भरपूर सहयोग दिया.