लाइव खगड़िया : जिले के अलौली थाना क्षेत्र के फुलतोड़ा घाट के पास एक युवक की लाश मिलने की खबर क्षेत्र में जंगल में लगी आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई. मामले की सूचना मिलते ही अलौली थाना की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
मृतक की पहचान बहरोबा गांव निवासी कमल केवट के 19 वर्षीय पुत्र रामश्याम कुमार के रूप में हुई है. बताया जाता है कि वह शुक्रवार की सुबह घर से टहलने निकला था. लेकिन फिर वो वापस अपने घर नहीं लौट सका. शनिवार की शाम मछुआरों ने जब मछली मारने के लिए फुलतोड़ा घाट पर जाल गिराया तो युवक का शव साइकिल में बंधा हुआ मिला. परिजनों के द्वारा आशंका व्यक्त की जा रही है कि जमीनी विवाद में उनकी हत्या कर दी गई है. बहरहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform