Breaking News
IMG 20190428 WA0004

मैराथन दौड़ में खगड़िया के प्रतिभागी ने प्राप्त किया पहला स्थान




लाइव खगड़िया (सेंट्रल डेस्क) : दिल्ली के ऐतिहासिक जवाहर लाल नेहरू स्टेडियम में टाटा ग्रुप के द्वारा रविवार को आयोजित 6 किलोमीटर के मैराथन दौड़ में खगड़िया के परबत्ता थाना क्षेत्र के राका गांव निवासी रिटायर्ड डीएसपी अमरेन्द्र कुमार मिश्रा ने अपने ग्रुप में पहला स्थान प्राप्त जिले को एक बार फिर गौरवान्वित किया है.

IMG 20190428 WA0003

उल्लेखनीय है कि इस मैराथन दौड़ में देशभर के लगभग तीन हजार प्रतिभागियो ने भाग लिया था. मैराथन दौड़ में अव्वल रहे अमरेन्द्र कुमार मिश्रा को टाटा ग्रुप के अधिकारी ने मैडल देकर सम्मानित किया और 66 वर्ष की उम्र में उनके जज्बे को सलाम किया.




मूल रूप से खगड़िया निवासी रिटायर्ड डीएसपी अमरेन्द्र कुमार मिश्र अपने कार्यकाल के दौरान एक इंस्पेक्टर के रूप में पुर्णियां, किशनगंज, हजारीबाग, रांची में अपनी सेवाएं दे चुके हैं. जबकि पटना, गया, सीतामढ़ी में वे डीएसपी के पद पर अपना योगदान दे चुके है. 31 अगस्त 2014 को वे सीतामढ़ी से सरकारी सेवा से रिटायर्ड हुये. रिटायर्मेंन्ट के बाद भी उनकी फिटनेस पुलिसकर्मियों सहित युवाओं के लिए एक प्रेरणास्रोत है.


Check Also

IMG 20260115 164236

बक्सर में तैनात खगड़िया के बीएमपी जवान मनीष साह का निधन, पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई

बक्सर में तैनात खगड़िया के बीएमपी जवान मनीष साह का निधन, पैतृक गांव में दी गई अंतिम विदाई

error: Content is protected !!