Breaking News
IMG 20190424 WA0004

स्कूल से लौटने के दौरान वाहन की चपेट में आने से दो चचेरे भाईयों की मौत




लाइव खगड़िया : जिले के नगर थाना क्षेत्र के बाईपास सड़क पर सीढ़ी घाट के समीप बुधवार को एक ट्रक की चपेट में आने से दो स्कूली बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई.घटना के बाद आनन-फानन में दोनों जख्मी बच्चों को सदर अस्पताल लाया गया.लेकिन चिकित्सक ने एक को मृत घोषित कर दिया.जबकि गंभीर रूप से जख्मी दूसरे ने भी सदर अस्पताल में इलाज के क्रम में दम तोड़ दिया.दोनों मृतक रिश्ते में चचेरे भाई थे. जिनकी पहचान शहर के गायत्री नगर निवासी पिन्टू पंडित के पुत्र पियूष कुमार एवं बबलू पंडित के पुत्र राज कुमार के रूप में हुई है.




बताया जाता है कि पियूष शहर के संत मैरी स्कूल का छात्र था.जो स्कूल से अपने चचरे भाई राजकुमार के साथ बाइक से घर लौेट रह था.इसी दौरान अनियंत्रित ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया..घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.जबकि मोहल्ले में मातम छाया हुआ है.दूसरी तरफ हादसे की खबर मिलते ही विभिन्न संगठनों के नेता भी सदर अस्पताल पहुंचे और मुआवजे की मांग उठने लगी. जिसके उपरांत जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार के निर्देश पर हादसे का शिकार बने दोनो मृतकों के पिता को सदर अंचल पदाधिकारी धीर बालक राय के द्वारा चार-चार लाख मुआवजे की राशि का चेक सौंपा गया.अस्पताल में नगर थानाध्यक्ष अविनाश चंद्र व चित्रगुप्त नगर के थानाध्यक्ष प्रियरंजन भी मौजूद थे.


Check Also

Poster 2026 01 20 105637

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

DM ने कलाकारों को किया सम्मानित, मंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से दी पेंशन की सौगात

error: Content is protected !!