Breaking News

पूर्वी ठाठा व खुटिया पंचायत में ABVP के नई इकाई का गठन




लाइव खगड़िया : अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की एक बैठक बुधवार को पूर्वी ठाठा पंचायत एवं खुटिया पंचायत में आयोजित की गई. मौके पर अभाविप के मुंगेर विश्विद्यालय प्रमुख सह सीनेट सदस्य भारत सिंह जोशी ने छात्रों को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के उद्देश्य एवं विचारों से अवगत कराते हुए कहा कि अभाविप विश्व का सबसे बड़ा छात्र संघठन हैं. जो छात्रों के समस्या के निदान के साथ-साथ सामाजिक कार्यो में भी लगातार अपना योगदान देते आ रही है.वहीं बैठक के उपरांत पूर्वी ठाठा एवं खुटिया पंचायत की नई इकाई का गठन भी किया गया.




इस क्रम में निरंजन कुमार को पूर्वी ठाठा का पंचायत संयोजक एवं सुमित कुमार, विभाष कुमार, राकेश रोमियो एवं रवि कुमार को सह-संयोजक का दायित्व दिया गया. जबकि कार्यकारणी सदस्य के रूप में राकेश, उदय, शैलेश, प्रिंस, बिट्टू, राज, ध्रुव, रधुवीर, मनीष आदि के नामों की घोषणा की गई.

दूसरी तरफ नितेश कुमार को खुटिया पंचायत का संयोजक एवं भोलू कुमार, नीतीश कुमार , संतोष कुमार को सह-संयोजक का दायित्व सौंपा गया.वहीं कार्यकारणी सदस्य के तौर पर अभिनाश, नीरज, नीतीश को मनोनीत किया गया.मौके पर अभाविप के नलिन कुमार, सनोज कुमार, कुंदन कुमार, नवीन श्रीवास्तव, अनुज आनंद एवं हिन्दू जागरण मंच के विनय शंकर आदि उपस्थित थे.


Check Also

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर ‘समाजवादी पुस्तकालय’ का उद्घाटन

पूर्व विधायक राम बहादुर आजाद की जयंती पर 'समाजवादी पुस्तकालय' का उद्घाटन

error: Content is protected !!