दियरा इलाकों में चला कांबिग ऑपरेशन,हथियार व कारतूस बरामद,3 की गिरफ्तारी
खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर अपर पुलिस अधीक्षक (अभियान) राज कुमार राज के नेतृत्व में मंगलवार को सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी आलोक रंजन सहित मानसी,चौथम,मोरकाही व महेशखुंट थाना की पुलिस ने जिले के बदला,धमहरा,नोन्हा,पचहत्तर दियारा,ठुट्ठी मोहनपुर,बुच्चा ,फनगो जैसे सुदूर दियारा क्षेत्रों में एक संयुक्त अभियान को अंजाम दिया.इस क्रम में पुलिस ने हथियार व कारतूस की बरामदगी के साथ तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया है.
प्राप्त जानकारी के अनुसार संयुक्त छापेमारी अभियान के दौरान टीम ने 2 देसी पिस्तौल एवं 11 राउंड जिन्दा कारतूस बरामद किया है.वहीं गिरफ्तार किये गये तीन अपराधियों में एक की पहचान जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया निवासी विनोदी यादव के पुत्र राजेश यादव के रूप में हुई है.बताया जाता है कि राजेश यादव पूर्व के भी दो मामले में अभियुक्त रहा है.जबकि एक मामले में वो बेल पर था.वहीं गिरफ्तार किए गये दूसरा व्यक्ति भागलपुर जिले के गोपालपुर थाना के तिनटंगा निवासी गरभु मंडल का पुत्र दिलीप उर्फ दुलो मंडल बताया जाता है.जबकि तीसरे की पहचान भागलपुर जिले बिहपुर थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सियाराम मंडल का पुत्र दिलीप मंडल के रूप में हुई है.
उल्लेखनीय है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि जिले के दियरा क्षेत्रों में जलकड़ व फसल विवाद की वजह से गैंगबार होने की संभावना है.जिसके मद्देनजर दो अपराधी गुटों के बीच हथियार का जखीरा जुटाया जा रहा है.वहीं दूसरे जिले के अपराधियों का जमावड़ा होने की सूचना मिली थी.इसी सूचना के आधार पर पुलिस अधीक्षक ने त्वरित कार्रवाई करते एएसपी (अभियान) के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन करते हुए संयुक्त छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया था.जिसके तहत छापेमारी टीम के द्वारा दियरा क्षेत्रों को खंगाला गया.
मामले की जानकारी मानसी थाना में देते हुए एएसपी (अभियान) राज कुमार राज ने बताया कि आने वाले वक्त में भी पुलिस की छापेमारी अभियान जारी रहेगा.