Breaking News

मारवाड़ी संगठनों ने संयुक्त रूप से निकाली मतदाता जागरूकता रैली




लाइव खगड़िया :  लोकसभा चुनाव के मद्देनजर श्री मारवाड़ी सेवा समिति, बिहार प्रादेशिक मारवाड़ी सम्मेलन व मारवाड़ी युवा मंच के द्वारा संयुक्त रूप से रविवार को शहर में मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई. इस दौरान 23 अप्रैल को होने वाले चुनाव में मतदाताओं से अपने-अपने मत का प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया.

मतदाता जागरूकता रैली की शुरुआत श्री दुलारी कथा भवन से किया गया. जो शहर के मेन रोड, सागरमल चौक, स्टेशन रोड, मिल रोड , एसडीओ रोड, पोस्ट ऑफिस रोड , बबुआ गंज, विश्वनाथगंज ,सेंट्रल बैंक रोड आदि मार्गों सै होते हुए पुनः श्री दुलारी कथा भवन पहुंच कर समाप्त हुआ.




कार्यक्रम में मारवाड़ी युवा मंच के अध्यक्ष दीपक बजाज, सचिव अनिल तुलस्यान, कोषाध्यक्ष महीप जैन, नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुजीत बजाज, बिहार प्रांतीय मारवाड़ी युवा मंच के प्रांतीय अध्यक्ष प्रशांत खंडेलिया, श्री मारवाड़ी सेवा समिति के अध्यक्ष डॉक्टर एस के पंसारी, श्री नारायण बजाज, संजय पालीवाल, संदीप केडिया, सज्जन केडिया, पवन गुजरवासिया, नितिन दहलान, सीताराम बजाज, हनुमान केड़िया, श्रवण चमड़िया, किशोर तुलस्यान सहित बड़ी संख्या में लोगों ने भाग लिया.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!