सम्राट चौधरी का परबत्ता में दहाड़, केन्द्र में फिर हो मोदी सरकार
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता प्रखंड के हरिवंश नारायण इंटर विद्यालय महद्दीपुर बन्देहरा में शनिवार को लोजपा प्रत्याशी चौधरी महबुब अली कैसर के पक्ष में एनडीए द्वारा एक चुनावी सभा का आयोजन किया गया.मौके पर भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री सह बिहार प्रभारी भूपेन्द्र यादव ने कहा कि जब से नरेद्र मोदी की सरकार में देश का विकास तेजी से हुआ है.वहीं उन्होंने 1990 के शासन काल को याद दिलाते हुए कहा कि तब ना तो सड़कें थी और ना ही बिजली,स्वास्थ आदि के क्षेत्रों में मुक्कमल व्यवस्थायें ही रही थी.भाजपा की सरकार ने सभी वर्गों का विकास किया है और आज किसानों की भी आमदनी बढ़ी है.जबकि कांग्रेस के शासन काल में किसानों को यूरिया तक के लिये भटकना पड़ता था.लेकिन भाजपा की सरकार ने नीम कोटेड यूरिया की व्यवस्था की है,ताकि खेतों की उर्वरा शक्ति कायम रहे.
वहीं उन्होंने स्वास्थ्य क्षेत्र का जिक्र करते हुए कहा कि लोगों के इलाज के लिये स्वास्थ्य कार्ड दिया गया है.जबकि किसानों को आपदाओं से निपटने के लिये किसान समृद्धि योजना लाई गई है.साथ ही उन्होंने भाजपा सरकार के लक्ष्य की चर्चा करते हुए कहा कि किसानों का शून्य व्याज दर पर एक लाख का क्रेडिट कार्ड देने की योजना है.साथ ही उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी को हराने के लिये विरोधी संविधान की दुहाई दे रहे है.जो कि एक नौटंकी का रूप ले चुका है.
सभा को संबोधित करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हाथ को मजबूती प्रदान करने के लिये एनडीए प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील किया.वहीं उन्होंने कहा कि मोदी सरकार में सड़क, बिजली, शौचालय, स्वास्थ्य आदि के क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं का विकास हुआ है और ऐसा संयोग 27 वर्षो के बाद बना है कि केन्द्र एवं राज्य में एनडीए की ही सरकार है.जिससे बिहार में विकास की रफ्तार और तेज हो गई है.
वहीं भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष सम्राट चौधरी ने परबत्ता के अपने विधायक काल का जिक्र करते हुए कहा कि उस वक्त भी क्षेत्र में विकास का कार्य किया गया था.साथ ही उन्होंने फिर से नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाने के लिए एवं देश को मजबूती प्रदान करने लिए एनडीए प्रत्याशी चौधरी महबूब अली कैसर को वोट देने की अपील किया.
कार्यक्रम में मंच संचालन विनोद झा ने किया.सभा को भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सह विधान सभा में पार्टी प्रत्याशी रहे रामानुज चौधरी, भाजपा किसान मोर्चा के अध्यक्ष सुनिल चौरसिया, दीपक सिंह आदि ने भी संबोधित किया.मौके पर भाजपा महिला मोर्चा के जिलाध्यक्ष सुमिता राय,महामंत्री बाबूलाल शौर्य, जितेन्द्र यादव, अरुण शर्मा, पूर्व विधायक सुनिता शर्मा आदि मौजूद थे.