Breaking News

हनुमान जयंती आज, इस वर्ष बन रहा है विशेष योग




लाइव खगड़िया : चैत्र शुल्क पक्ष की पूर्णिमा के दिन श्री हनुमान जयंती मनाई जाती है और इस वर्ष आज हनुमान जयंती है. इस दिन भगवान शिव के 11वें रुद्रावतार यानी श्री हनुमान जी का जन्म हुआ था.मान्यता है कि इस दिन हनुमान जी की पूजा करने से से विशेष लाभ प्राप्‍त होता है.जिले के संसारपुर के पंडित अजय कांत ठाकुर बताते हैं कि हनुमान जयंती के दिन आराधना करने से श्री हनुमान सारी मनोमाना पूर्ण करते है.पूजा के क्रम में हनुमान मंदिर में संपूर्ण चोला, पान और सिंदूर चढ़ाना चाहिए.साथ ही भगवान हनुमान को सिंदूर भी अर्पित किया जा सकता है.सिंदूर असीम ऊर्जा का प्रतीक है और इससे जीवन में सकारात्‍मकता आती है.हनुमान जी को सिंदूर का चोला चढ़ाने से एवं मूर्ति का स्पर्श करने से सकारात्मक ऊर्जा मिलती है.साथ ही वे बताते हैं कि इस वर्ष विशेष योग बन रहा है और इस योग में पूजा करने का बेहद शुभ मुहूर्त बन रहा है.




हनुमान जंयती का शुभ मुहूर्त

19 अप्रैल को दोपहर 12:01 से 12:52 बजे तक

दोपहर 01:35 से 03:05 बजे तक

दोपहर 2:33 से 03:24 बजे तक

हनुमान जी की पूजा विधि

स्नान के उपरांत हनुमान जी का ध्यान करते हुए गंगाजल लेकर व्रत का संकल्प करें.पूर्व दिशा की ओर भगवान हनुमानजी की प्रतिमा को स्थापित करना चाहिए. एक साफ चौकी पर लाल कपड़ा बिछाकर उस पर हनुमन  जी की तस्‍वीर या मूर्ति रखें. उनके आगे दीया और धूप जलाएं और लाल रंग के फूल चढ़ाएं.इसके बाद लड्डू  और तुलसी से भोग लगायें.अब श्री राम के मंत्र ‘राम रामाय नमः’ का जाप करें.फिर हनुमान जी के मंत्र “ॐ हं हनुमते नमः” का जाप करें.


Check Also

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

खरना पूजन के साथ छठ व्रतियों का 36 घंटे का उपवास शुरू

error: Content is protected !!