लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले से गुजरने वाली एनएच 31 पर सोमवार को एक और सड़क दुर्घटना की खबर मिल रही है.जिसमें बाइक सवार दो युवकों के मौत की सूचना है.मिली जानकारी के अनुसार जिले के पसराहा थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर पितोझिया ढाला के समीप ट्रक व बाइक के बीच हुई टक्कर में बाइक सवार दो युवाओं की मौत हो गई है.जिनमें से एक की पहचान जिले के महेशखुंट थाना क्षेत्र के काजीचक निवासी राजकुमार चौरसिया के पुत्र विक्रम कुमार के रूप में हुई है.जबकि दूसरा भी उसी गांव के सुनील चौरसिया के पुत्र सौगंध कुमार बताया जाता है.प्राप्त जानकारी के अनुसार दोनों युवक बाइक से नारायणपुर से अपने घर महेशखुंट लौट रहे थे.इसी क्रम में पसराहा पेट्रोल पंप के समीप एक ट्रक ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया.दूसरी तरफ घटना की खबर मिलते ही मृतक के परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
उल्लेखनीय है कि सोमवार की सुबह जिले के नगर थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर बूढ़ी गंडक पुल के समीप हुई एक अन्य दुर्घटना में बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई थी.जबकि हादसे में मृतक की पत्नी भी गंभीर रूप से घायल हो गई.इस हादसे में भी एक ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया था.मृतक भागलपुर जिले का रहने वाला था.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
