
चैती दुर्गा पूजा : महाआरती में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
लाइव खगड़िया : श्री श्री 108 बड़ी बसंती चैती दुर्गा पूजा समिति के द्वारा शहर के राजेन्द्र चौक पर चैती दुर्गा पूजनोत्सव के अवसर पर रविवार की संध्या आयोजित महा आरती में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.वहीं बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने महा आरती में भाग लिया.इसके पूर्व शुक्रवार की देर रात मंदिर का पट खुलते ही श्रद्धालुओं की भीड़ पूजा अर्चना के लिए उमड़ पड़ी थी और यह सिलसिला शनिवार व रविवार को भी बना रहा.श्रद्धालुओं के द्वारा लगाये जा रहे मां के जयकारे से पूजा स्थल व आसपास का वातावरण भक्तिमय बना हुआ है.साथ ही श्रद्धालुओं के द्वारा पूजा अर्चना का दौर भी जारी है.
मौके पर मंदिर के आचार्य विकास झा, समिति के अध्यक्ष कमल कुमार, किशोर कुमार, रवि, पंकज कुमार रंजन, राजू जयसवाल, वकील यादव आदि ने बताया कि मेला में आए श्रद्धालुओं को हरसंभव सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है.
वहीं निगरानी टीम के सदस्य अमित कुमार प्रिंस, भूषण यादव, गुंजन सिंह, सदानंद यादव, कुणाल कुमार, मुकेश कुमार आदि ने बताया कि शनिवार की देर शाम से देवी जागरण का कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है.जबकि महाअष्टमी और नवमी के दिन मंदिर प्रांगण में कुमारी कन्या को भोजन कराया गया.
जबकि अमित कुमार प्रिंस ने बताया कि सोमवार की सुबह 8 बजे मां दुर्गा का विशाल शोभायात्रा निकाली जाएगी और नगर भ्रमण के उपरांत मां की प्रतिमा को सीढ़ी घाट में विसर्जन किया जाएगा.