Breaking News

अलौली के चुनावी सभा में तेजस्वी ने एनडीए पर जमकर साधा निशाना




लाइव खगड़िया : जिले के अलौली प्रखंड के एमएम कॉलेज मैदान,रौन में शुक्रवार को पूर्व उपमुख्‍यमंत्री तेजस्‍वी यादव ने  खगड़िया संसदीय क्षेत्र के महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार मुकेश सहनी के समर्थन में आयोजित एक सभा को संबोधित किया.मौके पर उन्होंने एनडीए की सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा देश के संविधान और आरक्षण पर आंच डालना चाहती है.यदी ऐसा हुआ तो अंजाम बुरा होगा.साथ ही उन्होंने एक साजिश के तहत लालू प्रसाद को फंसाने का आरोप लगाया.

साथ ही उन्होंने कहा कि यह चुनाव किसी व्‍यक्ति, पार्टी को जीताने का नहीं बल्कि देश, संविधान व आरक्षण को बचाने एवं लालू प्रसाद को न्‍याय दिलाने के लिए है.साथ ही उन्होंने महागठबंधन उम्मीदवार के पक्ष में मतदान करने की अपील किया.जबकि प्रत्याशी मुकेश सहनी ने लालू प्रसाद यादव की विचारधारा पर चुनाव लड़ने की बात कही.




सभा की अध्‍यक्षता राजद के प्रखंड अध्‍यक्ष हरिनंदन यादव और संचालन मुखिया गजेंद्र मंडल ने किया.मौके पर अलौली के विधायक चंदन कुमार, हसनपुर के पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्‍पम, वीआईपी की महिला प्रदेश अध्‍यक्ष निर्मला सहनी, राजद के जिलाध्‍यक्ष संजीव कुमार यादव व कार्यकारी जिलाध्‍यक्ष कुमार रंजन उर्फ पप्‍पू, हम के प्रखंड अध्‍यक्ष आनंदी सदा, रालोसपा के प्रखंड अध्‍यक्ष कामेंद्र कुमार सिंह, कांग्रेस के प्रखंड अध्‍यक्ष विनोद राम, कांग्रेस कमेटी अलौली के सचिव इंद्रकांत यादव व महासचिव रामचंद्र यादव,कांग्रेस के महिला जिलाध्‍यक्ष डॉ. रेणु यादव आदि उपस्थित थे.


Check Also

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

धूमधाम से मनाया गया विश्व हिंदू परिषद का स्थापना दिवस समारोह

error: Content is protected !!