लाइव खगड़िया : जिले के चौथम प्रखंड के करूआ मोड़़ में महागठबंधन समर्थित वीआईपी के उम्मीदवार मुकेश सहनी का चुनाव कार्यालय का उद्घाटन गुरुवार को राजद नेता शिव नन्दन भगत, वीआईपी पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद सदस्य मिथलेश यादव, विधान सभा प्रभारी लाल बाबू सहनी, कांग्रेस के अखिलेश कुमार विद्यार्थी, राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत रमन द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया.वहीं महागठबंधन के घटक दल के नेताओं का एक बैठक भी आयोजन किया गया.
मौके पर वीआईपी के नवमनोनीत प्रदेश उपाध्यक्ष मिथलेश यादव ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर निश्चित साधते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार को जीतने का अपील किया.बैठक को राजद के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत रमन ने भी संबंधित किया.मौके पर रालोसपा दलित-महादलित प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव श्याम सुंदर सत्यार्थी, राजद के विजय पोद्दार, मुबारक अली, सलीम, पप्पू यादव, अमरनाथ सिंह, संजय राम व जवाहर साह, रालोसपा के ब्रिज नंदन सिंह, अभय यादव, दीपक साह, प्रमोद साह, संजय सिंह, विनय सिंह आदि मौजूद थे.
उल्लेखनीय है कि मंगलवार को गोगरी में आयोजित सभा में पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव एवं वीआईपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी के उपस्थिति में जिला परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष मिथलेश यादव अपने समर्थकों के साथ वीआईपी पार्टी में शामिल हुए थे.वहीं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिथलेश यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष की कमान सौंपी थी.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
