Breaking News

ओलावृष्टि से पीड़ित लोगों ने मुआवजे की मांग को लेकर किया सड़क जाम




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) :  जिले में मंगलवार को आंधी एवं ओलावृष्टी ने तबाही मचा दी थी.जिसके बाद बुधवार की सुबह पीड़ितों के द्वारा मुआवजे की मांग को लेकर पसराहा ढ़ाला के नजदीक एनएच 31 को जाम कर दिया. जाम स्थल पर महद्दीपुर, झंझरा ,पसराहा, सोंडीहा, बंदेहरा पंचायत के बड़ी संख्या में पीड़ित मौजूद थे.उल्लेखनीय है कि आंधी और ओलावृष्टी से आम,लीची,केला,गेहूं,मक्का आदि के फसलों को भारी नुकसान पहुंचा था.साथ ही कई घर, मकान , गाड़ियां भी क्षतिग्रस्त हो गया था.

उधर मुआवजे की मांग को लेकर जाम की खबर मिलते ही गोगरी के एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल, डीएसपी पीके झा,गोगरी सीओ रविन्द्र नाथ ठाकुर, परबत्ता सीओ चन्द्रशेखर सिंह, पसराहा के थानाध्यक्ष आशुतोश कुमार पुलिस बल के साथ जाम स्थल पर पहुंचे और पीड़ितों को समझाने का प्रयास किया.जबकि पीड़ितों के द्वारा  क्षतिग्रस्त घर एवं फसल का उचित मुआवजा देने की मांग की जाती रही.वहीं प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी भी किया गया.साथ ही सड़क पर टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया.इस बीच जाम हटाने में प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी.अंतत: उचित मुआवजे के आश्वासन के बाद जाम को हटाया जा सका.इस बीच वहां करीब पांच घंटे तक जाम की स्थिति बनी रही.




मिली जानकारी के अनुसार एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल ने डीएम से बात करने के बाद मुआवजे की घोषणा कर दी है.बताया जाता है कि फसल क्षतिपूर्ति के तहत पीड़ित किसानों को 12 हजार रूपये प्रति एकड़ की दर से दिया जायेगा.जबकि आपदा में क्षतिग्रस्त हुए घर के लिये 5 से 25 हजार रूपये तक का मुआवजा दिया जायेगा. साथ ही आपदा में घायल हुए लोगों को 4 हजार 3 सौ का सहायता राशि दी जायेगी.


Check Also

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

1957 शिक्षकों को मिला विशिष्ट शिक्षक का औपबंधिक नियुक्ति पत्र

error: Content is protected !!