आसमान से गिरी ‘आफत’, सैकड़ों घायल, बर्बाद हुई फसलें, तबाही का आलम
लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : मौसम के बदले मिजाज के बीच मंगलवार की दोपहर आंधी व बारिश के साथ ओला गिरने से जिले में भारी तबाही की खबरें मिल रही है.प्राकृति के इस कहर से जिले के सदर, मानसी, बेलदौर, चौथम, गोगरी, परबत्ता व अलौली प्रखंड में खेतों में लगी फसलों को नुकसान हुआ है.जबकि परबत्ता प्रखंड के उत्तरी भाग में भयंकर तबाही की सूचना है.
ओलावृष्टि से खेतो में लगी फसलों के साथ-साथ पशु-पक्षी व आमजन भी काफी प्रभावित हुए है.आंधी ने जहां कई परिवारों के सिर से आशियाना छीन लिया है.वहीं आसमान से आफत बनकर गिरी ओले ने अन्नदाताओं की सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया है.मिली जानकारी के अनुसार खपरैल और एडवेस्टस से बने मकान को भारी नुकसान पहुंचा है.जबकि दियारा इलाके में फसल कटाई मे लगे सैकड़ों लोगों के घायल होने खबर है.
परबत्ता प्रखंड के उत्तरी क्षेत्र सलारपुर, कुल्हड़िया, बिशौनी, महद्दीपुर , बन्देहरा, भरसो, खजरैठा, कोलवारा, बैसा, केरिया, शहरबन्ना, मथुरापुर, अकाहा, थैभाय, भरतखंड, दुधैला आदि गांवों मे ओलावृष्टि से सैकड़ो घर तबाह हो गये हैं. कुल्हड़िया पंचायत के वार्ड प्रतिनिधि गौतम कुमार कि मानें तो सलारपुर में छतरी यादव का घर गिर गया है.जबकि सलारपुर निवासी नीतीश यादव का चार पहिया वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया.उधर थेभाय गांव के पिंटू कुमार का एडवेस्टस से बना घर भी तबाह हो गया.
दूसरी तरफ इस वर्ष किसानों को अच्छी पैदावार की उम्मीद थी.लेकिन फसल तैयार करने के वक्त आई आफत ने उनकी फसलों को बर्बाद कर उन्हें भुखमरी के कगार पर लाकर खड़ा कर दिया है.जिसमें परबत्ता प्रखंड सबसे अधिक प्रभावित रहा है.दुधैला के प्रमोद साह, पुलिस साह, नीलेश मंडल, पुलिस साह, खाखो पंडित, भरतखंड के पवन चौधरी, बबलू यादव, रमोतार चौधरी, करन यादव आदि ने बताया है कि आंधी, ओलावृष्टि के साथ बारिश ने खेत में पड़ी कटी फसलों को भी बर्बाद कर दिया है.साथ ही आम व लीची की फसल को भी खासा नुकसान हुआ है.
सैकड़ों घायल,गंभीर रूप से घायल 20 रेफर
ओलावृष्टि से तेलिया बथान,कोलवारा आदि क्षेत्रों में बड़ी संख्या में खेतिहर मजदूर एवं किसान घायल हुए है.जिनमें महिलाओं की संख्या अधिक बताई जा रही है.परबत्ता पीएचसी के चिकित्सकों के अनुसार अबतक करीब 175 लोगों को इलाज के लिए अस्पताल लाया जा चुका है.जिनमें से गंभीर रूप से घायल 20 लोगों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है.जबकि देर शाम तक घायलों का अस्पताल आना जारी था.
इलाजरत घायलों का नाम
कोलवारा से विभा देवी , बसंती देवी, बदामी देवी, गुलशन कुमार, अमित कुमार, सुमन कुमार , सुलोचना देवी व बिजली देवी, तेलिया बथान के शांति देवी, पीयूष कुमार, मिंटू देवी, विभा देवी, कंचन देवी, रूबी कुमारी व नीतू कुमारी सहित पिंकी देवी (भरसो), शीला देवी (सलारपुर ), मुकेश सिंह (सलारपुर), सुमित्रा देवी (सलारपुर), सुषमा कुमारी (कोलवारा), प्रशांत कुमार (भरसो ), सकलदेव मंडल (कोलवारा) आदि का नाम शामिल है.
जबकि रेफर किये गये घायलों में सावित्री देवी, गीता देवी, सकलदेव मंडल, कल्पना देवी, सुशीला देवी, प्रशांत फुल कुमारी सहित दर्जनों शामिल थे.समाचार प्रेषण तक घायलों की लिस्ट तैयार की जा रही थी.मौके पर प्रखंड प्रमुख धनंजय सिंह मोदी, बीडीओ रविशंकर कुमार, थानाध्यक्ष दीपक कुमार सहित कई सामाजिक कार्यकर्ता घायलों की मदद के लिए मुस्तैद दिखें.बहरहाल प्रशासनिक स्तर से क्षति का आंकलन किया जा रहा है.
किसान विकास मंच ने किया मुआवजे की मांग
किसान विकास मंच के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडु ने ओलावृष्टि, आँधी व तूफान से किसानों के फसल की हुई क्षति पर मुआवजा देने की मांग सरकार से किया है.उन्होंने कहा है कि पिछले 4 दिनों के बीच लगातार तीन बार ओलावृष्टि व तूफान व बारिश ने 25 वर्षो का रिकॉर्ड को तोड़ दिया है.जिससे बिहार के लगभग सभी जिलों के किसान प्रभावित हुए हैं और उनकी खेतों में लगी फसल बर्बाद हो गया है.साथ ही आम व लीची का मंजर भी बर्बाद हो गया है और गरीबों की झोपड़ियां तक ध्वस्त हो गई है.वहीं उन्होंने क्षतिग्रस्त फसल की मुआवजा के साथ-साथ क्षतिग्रस्त घर के लिए 1 लाख रुपए का अतिरिक्त मुआवजा देने की मांग उठाई है.