Breaking News

शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन है मुस्तैद : एसपी




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव को लेकर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में लगातार वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है.दूसरी तरफ वोटर भयमुक्त वातावरण में अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकें, इसके लिए भी जिला प्रशासन दलित, महादलित व समाज के कमजोर वर्गो के बीच विश्वास जगाने की लगातार कोशिश कर रही है.




इसी कड़ी में जिलाधिकारी अनिरूद्ध कुमार, पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी, गोगरी के एसडीओ सुभाष चन्द्र मंडल व एसडीपीओ पी.के.झा सहित कई अधिकारी रविवार को जिले के परबत्ता प्रखंड के शिरोमणि टोला पहुंचे और वहां तांती टोला के ग्रामीणों से मतदान के दौरान होने वाले परेशानियों से अवगत हुए.

वहीं अधिकारियों ने ग्रामीणों को विश्वास जताते हुए कहा कि वे भयमुक्त होकर अपने-अपने मत का प्रयोग करें और मतदान के दौरान कोई व्यवधान नहीं होने दिया जायेगा. मौके पर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए पुलिस प्रशासन मुस्तैद है.

साथ ही परबत्ता थाना क्षेत्र के शिशवा, बरैथा, वासुदेवपुर, गोरियाबथान आदि क्षेत्रों में भी मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया और डीएम व एसपी ने मतदाताओं से निर्भीक होकर मतदान करने की अपील किया.


Check Also

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

खगड़िया में कैंसर मरीज का सफल सर्जरी, चिकित्सा क्षेत्र में जुड़ा एक नया अध्याय

error: Content is protected !!