बिहार किसान मंच चुनाव में किसी भी प्रत्याशी को नहीं देगा अपना समर्थन
लाइव खगड़िया : बिहार किसान मंच की एक बैठक रविवार को संगठन के प्रदेश अध्यक्ष धीरेन्द्र सिंह टुडु के स्थानीय आवास पर आयोजित की गई. जिसकी अध्यक्षता सूर्यनारायण वर्मा ने किया.मौके पर किसानों की समस्याओं पर चर्चा की गई और वहीं निर्णय लिया गया कि लोकसभा चुनाव को लेकर मैदान में उतरे उम्मीदवारों के समक्ष किसानों की समस्या को रखा जाएगा.ताकि जब उन्हें क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने का मौका मिले तो वे इस दिशा में एक सार्थक पहल कर सकें.
बैठक में मंच के उपस्थित सदस्यों ने देश सहित बिहार में मक्का प्राधिकरण बोर्ड का गठन करने और न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम कीमत पर किसानों का अनाज खरीदने वाले को गिरफ्तारी का कानून बनाये जाने पर विशेष बल दिया.
वहीं लोक सभा चुनाव में विभिन्न राजनीतिक दलों के उम्मीदवार से समान दूरी बनाये रखने का निर्णय लेते हुए बताया गया किसी भी उम्मीदवार को बिहार किसान मंच अपना समर्थन नहीं देगा.साथ ही 6 अप्रैल को आई तूफान, वर्षा व ओलावृष्टि के कारण किसानों के क्षतिग्रस्त हुए फसल के संदर्भ में एक ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपने का फैसला लिया गया.बैठक में देवानंद सिंह कुशवाहा, रामदेव साह, राजेश निराला, विनोद कुमार, चंदन कुमार, वीरेन्द्र यादव, सदउल्लाह, मनोज कुमार, रंजीत कुमार, जितेंद्र यादव, रवि चौरसिया, चंदन कुमार आदि उपस्थित थे.