Breaking News

खगड़िया : अंतिम दिन 11 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन का पर्चा




लाइव खगड़िया (मनीष/मुकेश) : लोकसभा चुनाव को लेकर खगड़िया संसदीय सीट से कुल 26 उम्मीदवारों ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया है. नामांकन की प्रक्रिया के अंतिम दिन गुरूवार को 11 उम्मीदवारों ने अपने-अपने नामांकन का पर्चा दाखिल किया. इसके पहले बुधवार तक 15 उम्मीदवारों के द्वारा नामांकन का पर्चा दाखिल किया गया था. अंतिम दिन उम्मीदवारी पेश करने वालों में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर  प्रियदर्शी दिनकर व कुंदन कुमार , प्रोटिस्ट सर्व समाज के तेज बहादुर सिंह, आपकी अपनी अधिकार पार्टी के रामबालक यादव, बहुजन अवाम के कमल पासवान, आदर्श मिथिला पार्टी के उमेश चंद्र भारती, एन्टी क्रप्सन डायनमिक पार्टी के अमरजीत महतो, निर्दलीय परमानन्द सिंह, अम्बेडकर राइट पार्टी ऑफ इंडिया के संतोष कुमार, निर्दलीय संग्राम कुमार सदा, राष्ट्रीय समानता दल के युगेश्वर मरर दिन चौरसिया का नाम शामिल है.



उल्लेखनीय है कि नाम निर्देशन संवीक्षा 5 अप्रैल से होगा.जबकि अभ्यार्थी 8 अप्रैल को नामांकन वापस ले सकते है. खगड़िया संसदीय सीट पर 23 अप्रैल को मतदान होना है. जबकि देश में सभी चरणों के मतदान के उपरांत  23 मई को मतगणना होना है. उधर प्रत्याशियों के द्वारा मतदाताओ के बीच जनसंपर्क अभियान भी तेज कर दी गई है और दिलचस्प मुकाबला होने की उम्मीद दिख रही है.



Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!