लाइव खगड़िया : लोकसभा के तीसरे चरण के लिए होने वाले चुनाव के लिए खगड़िया संसदीय सीट से महागठबंधन समर्थित विकासशील इंसान पार्टी (वीआईपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को निर्वाचन पदाधिकारी के समक्ष अपना नामांकन का पर्चा दाखिल करने के बाद संसारपुर मैदान में महागठबंधन की ओर से आयोजित एक सभा में शिरकत किया.मौके पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि आज देश का संविधान खतरे में है और अकलियतों, पिछड़ों, वंचितों, दलितों, महादलितों व आदिवासियों को संविधान से मिले अधिकारों के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है.ऐसे में आज की लड़ाई देश और बाबा साहब के संविधान को बचाने की है.साथ ही उन्होंने कहा कि संविधान की रक्षा और खगड़िया का विकास मेरी प्राथमिकता होगी.वहीं उन्होंने कहा कि महागठबंधन के सभी घटक दल पूरी तरह से एकजुट है और सभी देश के फिरकापरस्त तकातों को चुनाव में सबक सिखाने का काम करेंगे. साथ ही उन्होंने एनडीए के नेताओं पर मुद्दों की चोरी करने का आरोप लगाते हुए कहा कि महागठबंधन चुनाव में मुद्दों पर वोट मांग रही है.जबकि एनडीए के नेता आज भी मुद्दों से दूर लोगों के बीच बाकवास कर भ्रम फैलने में लगे हुए हैं.
सभा को राजद के वरिष्ठ नेता सह पूर्व मंत्री अब्दुलबारी सिद्दिकी ने भी संबोधित किया.उन्होंने भी केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए महागठबंधन के उम्मीदवार मुकेश सहनी को विजय बनाने की अपील किया.साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं और नौजवानों को सरकार से नौकरी और रोज़गार चाहिए.किसानों को कृषि से संबंधित संसाधन व आमजनों को बेहतर शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी सुविधाएं चाहिए.बावजूद इसके इन मुद्दों से इतर वैसे मुद्दे उखाड़े जा रहें हैं जिनका जीवन से कोई सरोकार नहीं है.ऐसे में फ़ैसला आपको करना है.
सभा की अध्यक्षता राजद के जिला अध्यक्ष संजीव कुमार यादव ने किया.जबकि कांग्रेस के जिलाध्यक्ष गुड्डू पासवान, हम के जिलाध्यक्ष संजय यादव, रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू, पूर्व मंत्री सह विधायक श्रीनारायाण यादव, पूर्व मंत्री सह विधायक अब्दुल गफूर, विधायक चंदन राम, पूर्व विधायक सुनील कुमार पुष्पम,रालोसपा के ई.धर्मेन्द्र आदि ने भी सभा को संबोधित किया.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform
