Breaking News
IMG 20190402 WA0009

खगड़िया : ABVP चलायेगा नव मतदाता जागरूकता अभियान




लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव के मद्देनजर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नव मतदाता जागरण अभियान चलाकर मतदाताओं को मतदान करने को प्रेरित करेगी.इस क्रम में पहली बार मतदान करने वाले युवाओं को विशेष तौर पर प्रेरित किया जायेगा.इस आशय की जानकारी देते हुए अभाविप के पूर्व प्रदेश मंत्री सह सिंडिकेट सदस्य भरत सिंह जोशी, विश्वविद्यालय प्रमुख पप्पू पांडे एवं मतदाता जागरूकता अभियान की जिला संयोजक देव रवि रविशंकर यादव ने बताया कि समाज के जागरूक छात्र एवं युवा जाति धर्म से उठकर देश में लोकतंत्र की मजबूती के लिए लड़ता है.ऐसे में लोकतंत्र के इस महापर्व में युवाओं को जागरूक करना आवश्यक है. चुनाव में मतदाता अधिक से अधिक मतदान करें इसके लिए शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर इस अभियान को चलाया जायेगा. वहीं कहा गया कि यह अभियान देश में एक स्थिर मजबूत एवं पारदर्शी सरकार बनाने के लिए आम युवाओं का मतदान में हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी.




अभियान के दौरान देश में राष्ट्रीय सुरक्षा,आर्थिक विकास एवं युवा व किसान के प्रति संवेदनशील सरकार के गठन के लिए मतदाताओं को प्रेरित किया जायेगा.साथ ही साहित्य प्रचार पोस्टर के माध्यम से भी मतदाताओं से अपील किया जायेगा कि चुनाव में जातिवाद से ऊपर उठकर एक ईमानदार नेतृत्व का चयन कर देश के स्वाभिमान एवं जनता के प्रति संवेदनशील सरकार बनाने की दिशा में पहल किया जाये.अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद मतदाता जागरण अभियान के माध्यम से जिला एवं प्रखंड में युवा मतदाता सम्मेलन,महाविद्यालय-विश्वविद्यालय परिसर में ‘उभरता भारत नई आशाएं’ विषय पर संगोष्ठी का आयोजन करेगी.साथ ही संपर्क अभियान चलाकर युवाओं एवं छात्रों को वोट का महत्व समझाया जाये.साथ ही नोटा का विकल्प के बारे में भी बताया जायेगा.वहीं अभाविप नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र में विश्वास रखने वाला हर मतदाता अपने मत का प्रयोग कर एक योग्य प्रत्याशी चयन में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर देश के लोकतंत्र की जड़ को मजबूत कर सकता है.



Check Also

Poster 2026 01 25 075131

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय ‘Best Electoral Practices Award’ के लिए चयनित

चुनावी सुधारों में खगड़िया अव्वल, DM नवीन कुमार राज्यस्तरीय 'Best Electoral Practices Award' के लिए चयनित

error: Content is protected !!