Breaking News
IMG 20190325 WA0002

परबत्ता : एक देसी कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद,आरोपी फरार




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के परबत्ता थाना की पुलिस ने तेमथा करारी पंचायत के सिराजपुर गांव में छापेमारी कर एक घर से एक देसी कट्टा एवं दो जिंदा कारतूस सहित चाकू बरामद किया है.हलांकि पुलिस की भनक लगते ही मौके से आरोपी के फरार हो जाने की खबर है.




मामले पर परबत्ता के थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया है कि सिराजपुर गांव के इंदुभूषण सिंह ने पुलिस को शिकायत दर्ज कराई थी कि गांव के चंदन कुमार ने उनके साथ मारपीट किया एवं जान मारने की नियत से उनके उपर अवैध हथियार से गोली भी चलाई.जिसमें वे बाल-बाल बच गये.जिसके उपरांत मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी के घर पर छापेमारी किया.लेकिन आरोपी घर से फरार हो गया.जबकि सर्च अभियान के दौरान चंदन कुमार के घर से एक देसी कट्टा व दो जिंदा कारतूस एवं एक चाकू बरामद किया गया है.

IMG 20190325 WA0003

दूसरी तरफ परबत्ता के थानाध्यक्ष ने बताया है कि थाना क्षेत्र मे सामकालिन अभियान के तहत फरार वारंटियों के विरुद्ध कार्यवाही का सिलसिला लगातार जारी है.इस क्रम में एक सप्ताह में बीस वारंटियो को गिरप्तार कर जेल भेजा गया है.


IMG 20190319 WA0006

Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!