लाइव खगड़िया : हॉकी संघ बिहार के द्वारा सीवान में 23 से 26 मार्च तक आयोजित होने वाले 9वीं हॉकी बिहार सबजूनियर महिला हॉकी चैंपियनशिप में भाग लेने खगड़िया जिला की 18 सदस्यीय महिला टीम को शनिवार को सीवान रवाना हुई. मौके पर जिला हॉकी संघ के सचिव विकाश कुमार ने बताया कि टीम का नेतृत्व नवनीत कौर कर रहीं हैं और बेहतर खिलाडियों से सजी एक सशक्त टीम का चयन किया गया है.साथ ही उन्होंने उम्मीद जाहिर करते हुए बताया कि प्रतियोगिता में टीम बेहतर प्रदर्शन करेगी और टीम के ज्यादा से ज्यादा खिलाड़ी बिहार टीम के लिए चयनित किया जायेगा. वहीं उन्होंने बताया कि टीम में नवनीत कौर ,कामनी कुमारी ,मीनाक्षी कुमारी जैसे अनुभवी खिलाड़ियो को भी जगह दिया गया है.टीम को शुभकामना देने वालों में हॉकी संघ के अध्यक्ष राज कुमार फोगला ,उपाध्यक्ष हेमा भारती ,नवीन गोयनका, शिवराज यादव आदि का नाम शामिल है.खगड़िया जंक्शन पर टीम के रवानगी के वक्त कुलदीप कुमार ,सुभाष चंद्र जोशी ,नीतीश कुमार अभय कुमार आदि उपस्थित थे.
टीम के खिलाडियों का नाम
नवनीत कौर (कप्तान)
मीनाक्षी कुमारी (गोल कीपर)
कामनी कुमारी
नाजरीन आगा
शिवानी कुमारी
रिमझिम कुमारी
साधना कुमारी
गुड़िया कुमारी
निशा कुमारी
नेहा कुमारी
स्वास्तिका कुमारी
सृष्टि कुमारी
चंद्रमा कुमारी
काजल कुमारी
पलव्वी कुमारी
सुलेखा कुमारी
आयुषी कुमारी
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform

