Breaking News

कट सकता है लोजपा से सांसद महबूब अली कैसर का टिकट




लाइव खगड़िया : एनडीए में सीट शेयरिंग के बाद खगड़िया से लोजपा उम्मीदवार को लेकर चल रही तमाम तरह की चर्चाओं के बीच एक बड़ी खबर यह आ रही है कि वर्तमान सांसद चौधरी महबूब अली कैसर का इस बार टिकट कट सकता है.अब से कुछ देर पहले लोजपा सुप्रीमो रामविलास पासवान ने ट्वीट करते हुए लोजपा संसदीय बोर्ड के बैठक की खबरों वाली कुछ समाचार पत्रों का क्लिप पोस्ट किया है.जिनमें से एक में लोजपा संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान के हवाले से उल्लेख किया गया है कि “खगड़िया से लोजपा सांसद महबूब अली कैसर की जगह पार्टी किसी और को टिकट दे सकती है”.




चुकी यह खबर लोजपा सुप्रीमो के ट्विटर अकाउंट से पोस्ट की गई है तो इसकी विश्वसनीयता अन्य माध्यमों से प्राप्त जानकारी से कहीं बेहतर माना जा रहा है.साथ ही अब यह भी माना जाने लगा है कि लोजपा से चौधरी महबूब अली कैसर के उम्मीदवारी पर कहीं ना कहीं संसय के बादल मंडरा रहे हैं.उल्लेखनीय है कि लोजपा सुप्रीमो ने लोक जनशक्ति पार्टी व चिराग पासवान को खबरों में हाइलाइट किया है.गौरतलब है कि लोजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में उम्मीदवारों के चयन की जिम्मेदारी बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को सौंपी गई है और खगड़िया से लोजपा की उम्मीदवारी को लेकर आया बयान भी उन्हीं के हवाले से प्रकाशित की गई है.


 

Check Also

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

पैसे नहीं थे, लेकिन विश्वास था ! मजबूत इरादों की नींव पर मेडिकल कॉलेज

error: Content is protected !!