Breaking News

खगड़िया : कोई अति पिछड़ा या मुस्लिम चेहरा हो सकता है लोजपा उम्मीदवार




लाइव खगड़िया : लोजपा संसदीय बोर्ड की सोमवार को दिल्ली में आयोजित बैठक के बाद भी खगड़िया संसदीय सीट पर पार्टी के उम्मीदवार को लेकर असमंजसता बनी रहने एवं कोई अंतिम फैसला नहीं लिये जाने की चर्चाएं है.बताया जाता है कि बैठक में पार्टी के उम्मीदवारों के चयन के लिए सर्वसम्मति से बोर्ड के अध्यक्ष चिराग पासवान को अधिकृत किया गया है.जबकि बैठक के बाद चिराग पासवान ने कहा था कि बैठक में पार्टी के वर्तमान सांसद के प्रदर्शन, उनकी उम्मीदवारी सहित विभिन्न नामों पर चर्चाएं हुई है.पिछले चुनाव में खगड़िया से लोजपा की टिकट पर चौधरी महबूब अली कैसर निर्वाचित हुए थे.यदि लोजपा द्वारा उन्हें पुनः उम्मीदवार बनाया जाता है तो पार्टी का एक सांसद के तौर पर उनके प्रदर्शन से संतुष्ट होने की बातें मानी जा सकती है.ऐसे में देखना दीगर होगा कि क्षेत्र के मतदाता अपने वर्तमान सांसद के कार्यकाल को कैसा मानती है और यह चुनाव परिणाम ही बतायेगा.




लेकिन इस बीच सूत्र बता रहे हैं कि खगड़िया संसदीय सीट पर लोजपा किसी अति पिछड़ा या मुस्लिम चेहरे को अपना उम्मीदवार बना सकती है.हलांकि इससे इतर भी कुछ नामों की चर्चाएं है.बहरहाल खगड़िया से लोजपा के उम्मीदवार के नाम के लिए चंद दिनों का और इंतजार करना पड़ सकता है.वैसे बताया जा रहा है कि पार्टी आज या कल तक अपने उम्मीदवारों के नाम की अधिकारिक घोषणा कर सकती है.इस बीच एनडीए से खगड़िया से उम्मीदवारी को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!