Breaking News
IMG 20190317 WA0020

तेज रफ्तार की वाहन के चपेट में आने से बच्ची की दर्दनाक मौत




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के महेशखुंट -अगुवानी सड़क मार्ग पर रविवार सुबह मड़ैया देवरी शिवमंदिर के पास बोलेरो पिकअप वाहन की चपेट में आ जाने से एक छह बर्षीय बच्ची की मौत घटनास्थल पर ही हो गई.मिली जानकारी के अनुसार चूड़ा लदा बोलेरो पिकअप जमालपुर की तरफ से तेज गति से आ रहा था.इसी दौरान शिव मंदिर के पास सड़क पार कर रही सोनाली कुमारी को वाहन ने अपनी चपेट में ले लिया.हादसे के बाद ग्रामीणों ने वाहन का पीछा किया.लेकिन वाहन चालक अपनी गाड़ी को आलमबाजार चौक पर खड़ा कर भागने में सफल रहा.मृतक बच्ची की पहचान बेलदौर प्रखंड अंतर्गत तेलिहार गांव के बमबम सिंह की पुत्री के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि सोनाली कुमारी अपने मामा शंभू शरण सिंह की शादी में अपने परिवार के साथ ननिहाल आयी थी.बताया जाता है कि बीते 13 मार्च को मृतका के मामा की शादी संपन्न हुई थी और एक-दो दिनों के बाद वे अपने परिवार के साथ घर लौटने वाली थी.लेकिन होनी को तो कुछ और ही मंजूर था.




उधर घटना की जानकारी मिलते ही मृतका की नानी सहित अन्य परिजन बेसुध हो गए.घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया थानाध्यक्ष सुबोध पंडित दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वाहन को कब्जे में ले लिया.वही आक्रोशित ग्रामिणों ने महेशखूट – अगुवानी सड़क मार्ग को कुछ देर के लिए अवरूद्ध किया दिया.खबर मिलते ही परबत्ता सीओ चन्द्रशेखर सिंह,राजद नेता अखिलेश्वर दास ,जिप उपाध्यक्ष ग्यासउद्दीन एवं देवरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि गौरव कुमार आदि भी घटनास्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा-बुझाकर जाम को हटवाया.बताया जाता है कि परिजन को आपदा प्रबंधक विभाग से मिलने वाली सहायता तय नियम के अनुसार दिये जाने का आश्वासन दिया गया है.जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया.


Check Also

IMG 20260116 WA0010 Scaled

परबत्ता: मडैया-जमालपुर मार्ग पर ‘आयत फ्यूल सेंटर’ का उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

परबत्ता: मडैया-जमालपुर मार्ग पर 'आयत फ्यूल सेंटर' का उद्घाटन, क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा

error: Content is protected !!