Breaking News

नशा मुक्ति संवाद कार्यक्रम में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चे सम्मानित




लाइव खगड़िया : जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत मध्य विद्यालय रसौंक के छात्र-छात्राओं के बीच गुरुवार को नशा मुक्त भारत के द्वारा नशा मुक्ति विषय पर संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया.जिसकी अध्यक्षता नशा मुक्त भारत के संस्थापक प्रेम कुमार यशवंत ने किया.संवाद कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा काजल कुमारी, रौशनी कुमारी, तस्मीन कौशर, करीना कुमारी, श्वेता कुमारी, खुशी कुमारी आदि ने अपने-अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि आज समाज मे लड़कियां पढ़ व बढ रही है.जो कि एक संतोष की बात है.लेकिन आज भी समाज से नशा पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और नशा कर कुछ लोग माहौल को बिगाड़ देते है.साथ ही कभी;कभी शराबियों के द्वारा उपद्रव भी मचाया जाता है.वहीं छात्रा लवली कुमारी, कामिनी कुमारी, राज नन्दनी कुमारी, नयना कुमारी, सोनम कुमारी आदि ने कहा कि नशापान से लोग बीमारियों से ग्रसित हो जाते है और परिवार का सहेजा हुआ धन ईलाज में खर्च हो जाता है.




जबकि छात्र राजकमल कुमार, मनीष कुमार ने कहा कि जो अभिभावक नशापान करके पैसा बर्बाद करते  है वो नशा छोड़कर उस पैसे को बच्चों की पढ़ाई मे लगा सकते हैं.इससे परिवार, समाज और देश का भी भला होगा.

संवाद कार्यक्रम में बेहतर प्रस्तुति करने वाले बच्चों को नशा मुक्त भारत की ओर से पाठ्य सामग्री देकर पुरस्कृत भी किया गया.मौके पर नशा मुक्त भारत के जिला संजोजक बीरू कुमार, ग्राम स्वराज संघ के संरक्षक संतोष कुमार, विद्यालय के प्रधानाध्यापक दीपक कुमार, मो. असगर , मुरलीधर गुप्ता,  लाल बहादुर सिंह, हरिशचन्द शर्मा, सुरेश रजक,बिनोद सिंह, मो.इमत्याज आलम,अजित कुमार, जितेंद्र दास, शिक्षिका खुशबू कुमारी, सुशीला देवी, रीता कुमारी, बीबी जीनत परवीन सहित विद्यालय के दर्जनों छात्र-छात्राएं मौजूद थे.


Check Also

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

चंदन कुशवाहा होंगे खगड़िया के नए एसपी, सागर कुमार का किशनगंज तबादला

error: Content is protected !!