खगड़िया में जाप भी दे सकती उम्मीदवार,शनिवार को पार्टी की अहम बैठक
लाइव खगड़िया : लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद जो राजनीतिक हालात उभरकर सामने आ रही है उससे ऐसी संभावनाएं जतलाई जाने लगी है कि जन अधिकार पार्टी को अपने दम पर चुनाव लड़ना पड़ सकता है.उल्लेखनीय है कि जाप के राष्ट्रीय संरक्षक सांसद पप्पू यादव कई मौके पर जाप का खगड़िया में चुनाव लड़ने की बातें कह चुके है.इस बीच जाप का महागठबंधन में शामिल होने की चर्चाएं भी तेज रही थी.लेकिन इसपर राजद नेता तेजस्वी यादव के द्वारा लगातार विरोध किया जाता रहा था.इस संबंध में कई मौके पर वे सार्वजनिक बयान भी दे चुके थे.दूसरी तरफ पप्पू यादव भी बराबर तेजस्वी यादव पर निशाना साधते रहे.इस वाक युद्ध के बीच पप्पू यादव का खगड़िया ससंदीय सीट से चुनाव लड़ने की संभावनाओं की चर्चाएं भी चरम पर रही थी.लेकिन अब उनके अपने पुराने संसदीय क्षेत्र मधेपुरा व पूर्णिया दोनों ही जगहों से चुनाव लड़ने के ऐलान के साथ इन चर्चाओं पर विराम लग गया है.साथ ही जाप का खगड़िया से चुनाव लड़ने की स्थिति में पार्टी के संभावित उम्मीदवार पर भी कयासों का बाजार गर्म हो गया है.
मिल रही जानकारी के अनुसार जाप अकेले ही लोकसभा चुनाव में उतरने का मन बना सकती है.बताया जाता है कि शनिवार को पटना में होने वाली जाप की प्रदेश स्तरीय बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया जा सकता है.सूत्रों की यदि माने तो जाप मधेपुरा व पूर्णिया सहित खगड़िया, भागलपुर, अररिया, सीतामढ़ी व बेगूसराय में अपना उम्मीदवार उतार सकती है.बताया जाता है कि इनमें से 6 सीटों पर पार्टी पूरी तरह से तैयारी कर चुकी है.जहां तक खगड़िया संसदीय सीट से जाप के उम्मीदवारी की चर्चा करें तो नगर परिषद के पूर्व सभापति सह जाप किसान प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष मनोहर कुमार यादव के नाम की चर्चाएं हैं.हलांकि ये चर्चाएं उस वक्त चरम पर रहा था जिस वक्त जाप का महागठबंधन में शामिल होने की संभावनाओं पर अटकलों का बाजार बेहद गर्म था.हलांकि बनते-बिगड़ते राजनीतिक हालत के बीच अभी भी कुछ कहा नहीं जा सकता है.लेकिन अब पहले की अपेक्षा संभावनाएं थोड़ी धूमिल होता हुआ प्रतीत होने लगा है.बावजूद इसके खगड़िया संसदीय सीट पर जाप की उम्मीदवारी को लेकर चर्चाएं खत्म नहीं हुई है.संभव है कि शनिवार को जाप की अहम बैठक के बाद पार्टी अपने अंतिम फैसले को सार्वजनिक करे.
Live Khagaria Hyper Local Digital News Platform