Breaking News
IMG 20190310 WA0002

बजी चुनाव की डुगडुगी, खगड़िया में 23 अप्रैल को मतदान




लाइव खगड़िया : चुनाव आयोग ने रविवार को लोकसभा चुनाव के तारीखों की घोषणा कर दिया है.चुनाव सात चरणों में चुनाव होंगे. जिसकी शुरुआत 11 अप्रैल से होगी. जबकि मतगणना 23 मई को होगा.11 अप्रैल को प्रथम चरण के उपरांत 18 अप्रैल को दूसरा,23 अप्रैल को तीसरा,29 अप्रैल को चौथा,6 मई को पांचवा,12 मई को छठा एवं 19 मई को सांतवा व आखिरी चरण होगा.




बिहार में लोकसभा चुनाव 2019

पहला चरण (11 अप्रैल) : नवादा,औरंगाबाद, जमुई, गया

दूसरा चरण (18 अप्रैल) : किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर, बांका

तीसरा चरण (23 अप्रैल) : झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा,खगड़िया

चौथा चरण (29 अप्रैल) : दरभंगा, उजियारपुर, समस्तीपुर, बेगूसराय, मुंगेर

पांचवा चरण (6 मई) : सीतामढ़ी,मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर

छठा चरण (12 मई) : वाल्मीकिनगर , पश्चिमी चंपारण , पूर्वी चंपारण, शिवहर, वैशाली, महराजगंज, सिवान और गोपालगंज

सातवां चरण (19 मई) : नालंदा, पटना साहिब, पाटलिपुत्र, आरा, बक्सर सासाराम ,काराकाट, जहानाबाद


Check Also

IMG 20260121 WA0003 Scaled

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

खगड़िया के विकास को मिलेगी नई रफ़्तार: नगर सभापति प्रतिनिधि और सांसद के बीच महत्वपूर्ण बैठक

error: Content is protected !!