भारी मात्रा में देसी शराब बरामद, वांछित अभियुक्त सहित दो की गिरफ्तारी
लाइव खगड़िया : आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिले की पुलिस फरार अभियुक्तों व शराब माफियाओं के विरूद्ध अभियान तेज कर दिया है.इस क्रम में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में विशेष छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.वहीं गुरुवार को पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर एएसपी (अभियान) राजकुमार राज के नेतृत्व में क्यूआरटी एवं गंगौर थाना की पुलिस के द्वारा बेला सिमरी, रानी सकरपुरा, रहीमा, भगवान चक आदि क्षेत्र में सघन छापेमारी अभियान चलाया गया.इस दौरान पुलिस ने एक वांछित की गिरफ्तारी सहित 58 लीटर देसी व अर्द्धनिर्मित शराब बरामद किया है.
सघन छापेमारी अभियान के दौरान पुलिस टीम ने गंगौर थाना क्षेत्र के छोटी रानी सकरपुरा निवासी विनो सहनी को 20 लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया.जबकि रानी सकरपुरा के बीरबल पासवान के घर से 30 लीटर अर्द्धनिर्मित देशी शराब एवं 8 लीटर तैयार देसी शराब बरामद किया गया.हलांकि मौके से बीरबल पासवान फरार होने में सफल रहा.वहीं बरामद की कई सभी देसी निर्मित-अर्द्धनिर्मित शराब को मौके पर ही पुलिस टीम के द्वारा नष्ट कर दिया गया.
साथ ही पुलिस ने गंगौर थाना क्षेत्र के भगवान चक गांव निवासी अजीत कुमार को भी गिरफ्तार करने में सफल रही.बताया जाता है कि वो सदर थाना क्षेत्र के कांड संख्या 501/18 में वांछित अभियुक्त था.मामले की जानकारी देते हुए एएसपी (अभियान) राजकुमार राज ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई थी और जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में आगे भी सघन छापेमारी अभियान जारी रहेगा.