बंद के दौरान रालोसपा कार्यकर्ताओं ने रोकी ट्रेन, सड़क मार्ग भी रहा बाधित
लाइव खगड़िया : 13 प्वाइंट रोस्टर सिस्टम के विरोध में विभिन्न संगठनों के द्वारा मंगलवार को आहूत भारत बंद के दौरान जिले में रालोसपा के जिलाध्यक्ष अमित कुमार मंटू एवं प्रदेश उपाध्यक्ष ई.धर्मेन्द्र कुमार के नेतृत्व में बंद समर्थक सड़क पर उतरे.
इस क्रम में शहर के राजेंद्र चौक पर रालोसपा के कार्यकर्ताओं ने रालोसपा नेता विरेन्द्र कुशवाहा के साथ सड़क जाम किया.जिसके उपरांत खगड़िया रेलवे स्टेशन पर अवध आसाम एक्सप्रेस ट्रेन को रोका गया.बंद के दौरान समाहरणालय के पास भी करीब दो घंटे तक आवागमन बाधित कर दिया गया.
वहीं रालोसपा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि मोदी सरकार आधी रात में आरक्षण में घुसपैठ कर बहुजन हित को अनदेखी किया है.जबकि रालोसपा के प्रदेश उपाध्यक्ष ई.धर्मेन्द्र ने संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार आरक्षण पर 200 प्वाइंट रोस्टर छोड़कर 13 प्वाइंट रोस्टर लागू कर 85 प्रतिशत बहुजन आबादी को ठकने का काम किया है.जिसका खामियाजा उन्हें आगामी चुनाव में उठाना पड़ेगा.
बंद के दौरान 13 प्वाइंट रोस्टर खारिज करो’, ‘जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी भागीदारी’ जैसे नारे लगाये गये.मौके पर युवा रालोसपा के जिलाध्यक्ष मुकेश सिंह, अल्पसंख्यक अध्यक्ष मो.मुजाहिर, परमानंद सिंह, परमानंद यादव, प्रो. सत्येन्द्र राम, संतोष कुमार, अंशू कुमार, दिलीप सिंह, पंकज कुशवाहा, रोहित रंजन विपिन यादव, कारेलाल, सत्यम कुमार आदि मौजूद थे.