Breaking News
IMG 20190305 WA0008

गोगरी के बबुरबन्ना वहियार से विदेशी शराब की सैकड़ों बोतल बरामद




लाइव खगड़िया : पुलिस अधीक्षक मीनू कुमारी के निर्देश पर जिले में अपराधियों व शराब तस्वीरों के खिलाफ अभियान जारी है.इसी कड़ी में गोगरी थाना की पुलिस को शराब की सैकड़ों बोतल बरामद करने में सफलता मिली है.मामले पर गोगरी के थानाध्यक्ष राघवेन्द्र कुमार सिंह ने बताया है कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में सफलता हाथ लगी है.




बताया जाता है कि विदेशी शराब के कुल 168 बोतलों की बरामदगी गोगरी थाना क्षेत्र के बबुरबन्ना वहियार से हुई है.जिसमें रायल स्टेग ब्रांड के 375 एमएल पैक की 144 बोतल एवं इम्पेरियम ब्लू ब्रांड के 375 एमएल की 24 बोतलें शामिल है.बरामद की गई सभी शराब की बोतले हरियाणा निर्मित बतलाई जा रही है.बहरहाल पुलिस शराब तस्कर की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी हुई है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!