Breaking News

नगर परिषद जल्द ही मुहैया करायेगा शहरवासियों को शुद्ध फिल्टर्ड पेयजल




लाइव खगड़िया : नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 26 में नाली-गली योजना अन्तर्गत अमरजीत यादव के घर से उमेश यादव घर तक पीसीसी सड़क,नाला सह स्लैब निर्माण कार्य का शिलान्यास रविवार को नगर सभापति सीता कुमारी के द्वारा किया गया.वहीं शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नाली-गली योजना अंतर्गत नगर परिषद में 30 योजना का कार्य  लगभग एक करोड़ की लागत से चल रहा है.इस योजना में राशि की कमी नहीं है. सभी योजनाओं के पूर्ण होते ही नाली गली में चयनित योजना को टेंडर कर कार्य आरंभ किया जायेगा.साथ ही उन्होंने कहा कि नाली-गली योजना में वैसे नाली व गली का चयन किया जाता है जो बिल्कुल कच्ची है और वहां जलजमाव रहती हैं.

इस अवसर पर नगर सभापति ने शहर के विकासात्मक कार्यों की चर्चित करते हुए कहा कि नाली गली के अलावे भी शहर में सम्राट अशोक भवन ,सड़क और नाली का 03 करोड़ का कार्य चल रहा है.जबकि नल जल योजना के अंतर्गत 26 वार्ड में 6 करोड़ का कार्य चल रहा है.सभी वार्ड में बोरिंग का कार्य हो चुका है.इस कड़ी में वार्ड नंबर 01 , 05 , 08 और 12 में पाईप बिछाकर घरों में कनैक्शन दिया जा रहा है.साथ ही शेष वार्ड में भी पाईप बिछाने का कार्य चल रहा है.वहीं उन्होंने कहा कि जल्द ही नगरवासियों को शुद्ध फिल्टर्ड पेय जल मुहैया कराया जायेगा.




कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में नगर उपसभापति सुनील कुमार पटेल भी उपस्थित थे.वहीं उन्होंने कहा कि नगर परिषद के द्वारा ठोस अवशिष्ट प्रबंधन के तहत शहर से पांच किलोमीटर हट कर भूमि क्रय की प्रक्रिया अपनाई जा रही है.जहां शहर से निकलने वाले  कचड़े का पृथिकरन कर खाद बनाया जायेगा. जिससे नगर परिषद की आमदनी बढ़ेगी और उस राशि से नगर परिषद क्षेत्र का विकास किया जायेगा. कार्यक्रम की अध्यक्षता स्थानीय पार्षद बबीता देवी ने किया.मौके पर नगर परिषद सशक्त स्थायी समिति के सदस्य चंद्रशेखर कुमार, नगर पार्षद रणवीर कुमार, विजय यादव, दीपक चंद्रवंशी, जितेंद्र गुप्ता, नवीन तुलस्यान , जाप के कोषाध्यक्ष आमिर खान, समाजसेवी कुंजबिहारी पासवान, राजेश कुमार, शम्भू मिस्त्री, राजेश कुमार, मुन्ना सहनी, राकेश त्यागी,छोटू आर्यन, संवेदक विश्वजीत कुमार आदि उपस्थिति थे.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!