Breaking News

17 सूत्री मांगों को लेकर बिहार किसान मंच ने दिया धरना




लाइव खगड़िया : बिहार किसान मंच के जिला इकाई के द्वारा शुक्रवार को 17 सूत्री मांगों को लेकर समाहरणालय के मुख्य द्वार के समीप धरना दिया गया।वहीं एक सभा का भी आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता देवनंदन कुशवाहा एवं संचालन रवि कुमार चौरसिया ने किया.




मौके पर बिहार किसान मंच के प्रदेश अध्यक्ष सह राष्ट्रीय किसान समन्वय समिति के बिहार प्रभारी धीरेंद्र सिंह टुडु ने संगठन के 17 सूत्री मांगों पर प्रकाश डाला.वहीं उन्होंने कहा कि किसानों के गैर मजरूआ आम और खास जमीन पर लगे प्रतिबंध को हटाया जाए. ताकि किसान राज्य सरकार को राजस्व देते हुए फसल क्षतिपूर्ति के प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ ले सके.

मौके पर अर्जुन शर्मा, रामबली साह, रामदेव साह, ममता देवी, विरंची चौधरी, विरेंद्र यादव, मुरारी यादव, योगेंद्र सिंह, राजेश निराला, सिकंदर यादव, चंदन कुमार, रंजीत कुमार, चंदन चौरसिया, गंगासागर पंडित, आशा देवी, सरिता देवी, विनोद जयसवाल, मानो प्रसाद सिंह, केवल पासवान, परमानंद सिंह जितेंद्र यादव, रामशरण आर्य, विष्णु देव साह, नागेश्वर चौरसिया, अशोक यादव आदि मौजूद थे.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!