Breaking News
IMG 20190225 WA0002

ऑटो पलटने से चालक की मौत,आधा दर्जन यात्री घायल




लाइव खगड़िया (मुकेश कुमार मिश्र) : जिले के अगुवानी-महेशखुंट मुख्य सड़क मार्ग के मड़ैया आलम बाजार के पास सोमवार को यात्रियों से भरी ऑटो एक कुत्ते को बचाने में पलट गयी.घटना में चालक की घटनास्थल पर मौत हो गई.जबकि आधा दर्जन यात्रियों के घायल होने की खबर है.जिसमें से एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है.जिसे गोगरी अस्पताल में प्राथमिकी उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया है.जबकि पांच अन्य का इलाज गोगरी के अस्पताल में चल रहा है.

IMG 20190225 WA0001

दूसरी तरफ हादसे में मौत के शिकार बने चालक के शव को मड़ैया पुलिस ने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमार्टम के लिये सदर अस्पताल भेज दिया है.मृतक की पहचान गोगरी प्रखंड के मुश्कीपुर निवासी मदन तांती के 36 वर्षीय पुत्र रंजीत तांती के रुप में हुई है.जबकि चायल में मु्श्कीपुर के ही मो.हदीश समेत पांच अन्य का नाम शामिल है.




मिली जानकारी के अनुसार ऑटो जमालपुर से मड़ैया बाजार की ओर जा रही थी.इसी क्रम में अचानक एक कुत्ता के जाने पर उसे बचाने के प्रयास में चालक ने ऑटो पर से अपना नियंत्रण खो दिया और ऑटो पलट गई. दूसरी तरफ दुर्घटना की खबर मिलते ही मड़ैया की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर लाश को कब्जे में लिया.जबकि घायलों को इलाज के लिये अस्पताल भेजा गया.वहीं मड़ैया थाना के एएसआइ मो.इस्माईल ने बताया कि ऑटो को जब्त कर लिया गया है.


Check Also

IMG 20260116 224421

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई ‘जांच’?

मेडिकल संस्थान में पुलिसिया कार्रवाई पर उठे सवाल, क्या नियमों को ताक पर रखकर की गई 'जांच'?

error: Content is protected !!