Breaking News

सेमिनार में बोले डीडीसी, चुनाव सुधार में युवाओं की अहम भूमिका




लाइव खगड़िया : आगामी लोक सभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में बिहार इलेक्शन वाच, एसोसिएशन फार डेमोक्रेटिक रिफार्मस ( एडीआर ), अभिवंचित, बिहार नगर कल्याण परिषद तथा मंजु एजुकेशनल एंड वेलफेयर फाउन्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को स्थानीय कोशी कॉलेज के सभागार में जागरूकता अभियान के तहत “चुनाव सुधार में युवाओं की भूमिका” विषयक सेमिनार का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ.एस सी आर चंदेल एवं संचालन पोस्टल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष डॉ.अरविन्द कुमार वर्मा ने किया.कार्यक्रम का उद्घाटन उप विकास आयुक्त राम निरंजन सिंह, पूर्व नगर सभापति मनोहर यादव, शिक्षक नेता मनीष सिंह, बिहार इलेक्शन वाच के स्टेट कोऑर्डिनेटर राजीव कुमार, किरण देव यादव ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया.

वहीं डीडीसी राम निरंजन सिंह ने अपने संबोधन कहा कि चुनाव सुधार में युवाओं की अहम भूमिका रहती है.इसमें अभी-अभी अठारह साल के हुए युवाओं की खास भूमिका होगी और उन्हें बड़ी समझदारी व विवेक से चुनाव में वोट करना चाहिए.वे अपना वोट वैसे नेता को वोट करें जो  स्वच्छ छवि के हो और साथ ही चरित्रवान व देश हित की सोच रखने वाले हों.साथ ही उन्होंने युवाओं से मतदान का प्रयोग करने एवं लोगों को भी ऐसा करने को प्रेरित करने की अपील किया.




मौके पर संयोजक राजीव कुमार ने लोगों को ए डी आर,चुनाव आयोग और आपराधिक नेताओं के बढ़ते ग्राफ से विस्तार पूर्वक रूबरू कराया.साथ ही उन्होंने युवाओं को सजग होने की नसीहत दिया.वहीं उप निर्वाचन पदाधिकारी जितेन्द्र कुमार ने कहा युवा अगर जागरूक व सशक्त हो जायें तो देश की तकदीर ही बदल सकती है.जबकि जिला आपूर्ति पदाधिकारी आदित्य कुमार पीयूष ने कहा कि युवा वर्ग नि:शक्तों सहित समाज के हर तबके लोगों को भी जागरूक करें.जिला सूचना केन्द्र एवं वोटर हेल्प लाइन के कोषांग पदाधिकारी अमन कुमार ने शिकायत करने से संबंधित जानकारी देते हुए कहा कि हेल्प लाइन नम्बर 1950 पर बेहिचक शिकायत दर्ज कराया जा सकता है और इन शिकायतों पर फौरन कारवाई होगी.वहीं शिक्षक नेता मनीष कुमार सिंह ने युवा से आग्रह करते हुए कहा कि यदि संभव हो तो युवा छुट्टी लेकर  लोगों को जाग्रत करें ताकि सही उम्मीदवार का चयन हो सके.

सेमिनार में डॉ.एच. प्रसाद, डॉ.नन्दन कुमार, अभिषेक, नवीन यादव, रोशन कुमार, नितीन ,किरणदेव यादव,अरूण कुमार वर्मा, अविनाश कुमार, चंद्रशेखरम , चन्दन सिंह, चम्पा राय आदि ने भी अपने-अपने विचारों को रखा.कार्यक्रम के अंत में एडवोकेट अजय कुमार सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया.


Check Also

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

अवैध वसूली मामले की होगी जांच, सांसद से की गई थी शिकायत

error: Content is protected !!